जनरल वर्ग को 500 व आरक्षित वर्ग को 250 रुपये शुल्क सिर्फ एक बार देना होगा
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वकांशी योजना वन टाइम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। भविष्य में गु्रप ‘सी’ व ‘डी’ की भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। योजना के तहत जनरल वर्ग को 500 रुपये व आरक्षित वर्ग को 250 रुपये शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एक बार रजिस्टेशन के होने के पश्चात इसकी वैधता तीन साल तक मान्य रहेगी। मंगलवार को उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के साथ ही जटिल भर्ती प्रक्रिया व बार-बार भर्तियों के लिए फीस देने पर आर्थिक रूप से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर इसकी शुरूआत की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।