लोगों ने निगम से जल्द से जल्द उक्त समस्या का हल करने की रखी मांग
- संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे समस्या की तरफ ध्यान | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में समय-समय पर अलग-अलग मौहल्लों दूषित पानी (Contaminated Water) की समस्या आम जनता को झेलनी पड़ रहा है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये है कि सीवरेज मिक्स पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। इस समय साऊथ एवेन्यू के लोग इस समस्या से परेशानी झेल रहे हैं और लोगों ने निगम से जल्द से जल्द उक्त समस्या का हल करने की मांग की है। Abohar News
इस संबंधी जानकारी देते हुए साऊथ एवेन्यू गली नंबर 11 निवासी संदीप कांटीवाल ने बताया कि कॉलोनी की विभिन्न गलियों मेंं काले पाने का साया पिछले छह माह से लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा। जब भी वाटर वर्क्स का पानी स्टोर करने के लिए टूटी छोड़ी जाती है, तो टूटी में से हल्का काले रंग का बदबूदार पानी निकल रहा है, जिसका इस्तेमाल कहीं भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रशासन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है, वहीं लोगों को पीने के लिए दूषित पानी सप्लाई कर रहा है। Abohar News
अगर यही हाल रहा, तो मौहल्ले में दूषित पानी के कारण कोई बीमारी भी फैल सकती है। हालांकि दूषित पानी संबंधी नगर निगम को शिकायत भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से समस्या का जल्द से जल्द करने की मांग की है। गौरतलब है कि उक्त समस्या रह रह कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सामने आ रही है। कभी किसी मोहल्ले में दूषित पानी आता है, तो कभी किसी मोहल्ले में।
यह भी पढ़ें:– नवजात की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, दो क्लीनिक सीज