जयपुर (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पेपर लेवल-2 को निरस्त करने की घोषणा की। गहलोत की ओर से आज यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि जनता माई बाप है। रीट लेवल परीक्षा को रद्द कर नये सिरे से परीक्षा ली जाएगी। गहलोत ने बताया कि पहले रीट भर्ती में पदो की संख्या 32 हजार थी। अब तीस हजार ओर बढ़ाकर कुल 62 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही रद्द परीक्षा को फिर से आयोजित करने का कार्यक्रम घोषित करेगी।
रीट घोटाले की सीबीआई जांच तक चुप नहीं बैठेंगे भाजपा कार्यकर्ता-शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले की जब तक केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच नहीं होती, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। शेखावत ने मीडिया से बातचीत में आज कहा कि रीट घोटाले को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करके जनता के सामने लाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ जिस तरह का कृत्य राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर नीचे तक सभी की मिलीभगत से किया गया है। इसे उजागर करके और सीबीआई जांच की मांग कर अपराधियों का पदार्फाश करने का बीड़ा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया है।
शेखावत ने डा पूनियां का रास्ता रोकने की घटना पर कहा कि वह राजस्थान की सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस तरह से रास्ता रोककर अपने अपराधों और जिस तरह से राजस्थान के युवाओं के भविष्य के साथ बार-बार छल किया गया है, बच नहीं पाएंगे। जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी और इस जांच की कड़ी से कड़ी जोड़ करके नीचे के स्तर से लेकर ऊपर तक सभी लोगों को सजा नहीं होगी, तब तक भाजपा का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठने वाला है। हम सड़कों पर आएंगे और संघर्ष करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।