अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में शनिवार एवं रविवार को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Reet exam)– 2022 अजमेर जिला मुख्यालय पर चार पारियों में 177 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। रीट के अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले दिन 23 जुलाई को प्रथम एवं दूसरी पारी में 87 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि दूसरे दिन पहली एवं दूसरी पारी में 90 परीक्षा केंद्रों पर 51 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उल्लेखनीय है कि पहले दिन रीट के लिए प्रथम एवं द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी जबकि दूसरे दिन दोनों पारियों में दूसरे लेवल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अजमेर रीट मुख्यालय पर बोर्ड के मुख्य परीक्षा समन्वयक एल.एन. मंत्री व सचिव मेघना चौधरी नियंत्रण कक्ष से पूरे राज्य में निगरानी रखेंगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के आने, परीक्षा देने तथा वापसी पर कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। नकल करने अथवा छद्दम परीक्षार्थियों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।