REET Exam 2025: रीट परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। यह सुविधा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद, कुल 5 दिन तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी की है तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में नि:शुल्क सफर कर सकेगा। REET 2025 Exam
रीट परीक्षा के लिए 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थियों के लिए रोड़वेज अलग से बसों का संचालन कर रहा है। रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरुरी। एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार बंद। परीक्षा में नकल रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निदेर्शों पहली बार परीक्षा में एआई फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके तहत प्रवेश पत्र में लगी फोटो का बार कोड के जरिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित उम्मीदवार से मिलान किया जाएगा और साथ ही उनके फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और परीक्षा के दौरान केंद्र की लाइव वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सादा कपड़े, चप्पल या सैंडल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की चेन या धातु का आभूषण पहनकर प्रवेश निषेध होगा। REET 2025 Exam
Rajasthan Railway News: श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन!