राजस्थान सीमा में 20 से 30 सितम्बर तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगे रीट अभ्यार्थी

Rajasthan

राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)।
राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन 26 सितम्बर को होने जा रहा है। इस परीक्षा में 31 हजार पदों के लिए 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए राजस्थान सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने की राहत दी है। जिसके तहत राजस्थान सीमा में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक रीट अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकता है। हालांकि इस दौरान अभ्यार्थी को निशुल्क टिकट लेना अनिवार्य होगा।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने अभ्यार्थियों से की अपील

कमिश्नर महेन्द्र सोनी ने रीट अभ्यार्थियों से अपील की है कि सभी के लिए जरूरी संख्या में परिवहन के साधन उपलब्ध हैं। फिर भी परेशानी से बचने के लिए संभव हो तो परीक्षा के दिन से 1-2 दिन पहले और 1-2 दिन बाद में यात्रा करें। ड्राइवर और कंडक्टर की ओर से दी गई जानकारी और सलाह को मानें। बस स्टैंडों पर व्यवस्था संभाल रहे परिवहन कर्मी, पुलिस कर्मियों और दूसरे स्वयंसेवकों के निर्देश मानकर ट्रैफिक व्यवस्था को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

शिक्षा मंत्री ने पैरेंट्स के हित में बताया

राजस्थान सरकार के ग्रेडिंग फामूर्ला को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अभिभावकों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान दूसरे स्थान पर है। ऐसे में प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ग्रेडिंग फामूर्ला तैयार किया गया है। जिसके आधार पर स्कूलों की खामियों को दूर कर राजस्थान की शिक्षण व्यवस्था को देश में नंबर वन बनाया जाएगा।

रोडवेज बसों के साथ प्राइवेट बसें, टैक्सी और रेल का सहारा

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से यह तैयारी की जा रही है जिसमे राजस्थान रोडवेज की 3500 बसों में रेग्युलर पैसेंजर्स के साथ स्टूडेंट्स सफर करेंगे। प्रदेश में सभी जगहों पर निजी बसों, टैक्सी, कैब और रेल से भी सफर करने की व्यवस्था है। इसके लिए प्रदेश के लिए सभी आरटीओ-डीटीओ को अपने क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। 23 सितंबर से कंट्रोल रूम शुरू हो जाएंगे। सभी अधिकारी अपने जिला प्रशासन, रेलवे, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों, टैक्सी, सिटी बस आॅपरेर्ट्स यूनियन आॅपरेटर्स से कॉर्डिनेशन कर के रीट कैंडिडेट्स को दिक्कत आए बिना यात्रा तय करवाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।