थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.26 प्रतिशत
नई दिल्ली (एजेंसी)। घरेलू बाजार में फल एवं सब्जी, अनाज और तेल तिलहन की आवक बढ़ने से फरवरी 2020 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.26 प्रतिशत रह गयी है जबकि इससे पिछले महीने जनवरी में यह आंकड़ा 3.1 प्रतिशत रहा था। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि थोक मुद्रस्फीति की दर फरवरी 2019 में 2.93 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष में अभी तक बिल्डअप मुद्रास्फीति की दर 1.92 प्रतिशत दर्ज की गयी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.75 प्रतिशत था। आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तु समूह में फल एवं सब्जी के दाम 14 प्रतिशत, चाय आठ प्रतिशत, मक्का सात प्रतिशत, मसाले एवं बाजरा चार प्रतिशत, चना एवं ज्वार दो प्रतिशत और गेंहू, उडद और मसूर में एक एक प्रतिशत की कमी आयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।