पुलिस स्पेशल नाकाबंदी कर जांच में जुटी
(Jammu Airbase Terror Attack)
पठानकोट (सच कहूँ न्यूज)। जम्मू एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस द्वारा सिटी के अलावा, अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। इसकी पुष्टि पठानकोट एसएसपी सुरिंदर लांबा ने की है। बता दें कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार रात को दो ब्लास्ट हुए। अब पठानकोट में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।
पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की सीमाओं के साथ लगती पठानकोट की सीमाओं पर स्पेशल नाके लगाए हैं और हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। एसएचओ, डीएसपी, एसपी समेत सभी रैंक के अधिकारियों को नाके पर मौजूद रहने के आदेश कर दिया गया है। इसके अलावा पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के आसपास भी सुरक्षा कड़ी की गई है।
30 से अधिक स्थानों पर लगाए गए हैं नाके
पाकिस्तान से सटे कस्बा नरोट जैमल सिंह, बमियाल में भी पुलिस ने गश्त बढ़ाई है और स्पेशल नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने सेना और एयरफोर्स की काउंटर टीमों के साथ बैठक भी की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पठानकोट में रेड अलर्ट घोषित होने के बाद 30 से अधिक स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा धारकलां, बमियाल, काठवाला पुल, मामून चौक और कथलौर में भी सख्ती बढ़ा दी गई है।
- केवल सिटी एरिया में ही 10 के करीब नाके लगाए गए हैं।
- सिटी डीएसपी राजिंदर मन्हास ने बताया कि सभी नाकों पर चौकसी बरती जा रही है।
- एसीपी आदित्य ने कहा कि जिले भर में पुलिस टीमें सतर्क हैं।
- कैंट एरिया की सुरक्षा बढ़ाई गई है और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
जम्मू-कश्मीर से सटा होने के कारण पठानकोट पहले से अलर्ट पर है। अब रेड अलर्ट घोषित किया गया है। सभी एजेंसियों के तालमेल से काम किया जा रहा है। अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगाए नाकों पर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पठानकोट पुलिस हर नाके पर पूरी मुस्तैद से तैनात है।
– सुरिंदर लांबा, एसएसपी, पठानकोट।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।