शिक्षा विभाग में 4161 पदों के लिए रविवार से चंडीगढ़ और मोहाली में होगी भर्ती

Haryana News
Constable Exam: 25 को होगी हरियाणा पुलिस में सिपाहियों की लिखित परीक्षा

चंडीगढ़ l (सच कहूँ न्यूज) पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में 4161 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अगस्त से करवाई जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को यहां बताया कि सामाजिक शिक्षा एवं पंजाबी विषय के लिए परीक्षा 21 अगस्त को चंडीगढ़ और मोहाली स्थित 83 परीक्षा केन्द्रों में करवाई जा रही है। इन केन्द्रों में परीक्षा सम्बन्धी सभी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। सामाजिक शिक्षा विषय की परीक्षा सुबह के समय 48 केन्द्रों में ली जायेगी जबकि पंजाबी विषय के लिए परीक्षा बाद दोपहर 35 केन्द्रों में ली जायेगी।

श्री बैंस ने बताया कि सामाजिक शिक्षा विषय के 633 पदों के लिए 23858 उम्मीदवार और पंजाबी विषय के 534 पदों के लिए 15914 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। यह भर्ती परीक्षा 4161 पदों के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन के तहत करवाई जा रही है। कि इसी श्रंखला के तहत 28 अगस्त को गणित और हिंदी विषय के लिए चार सितम्बर को शारीरिक शिक्षा और अंग्रेज़ी विषय के लिए जबकि 11 सितम्बर को विज्ञान और संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए हैं और उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फ़ोन और अन्य गैजेट ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। परीक्षा सम्बन्धी सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी और बायोमीट्रिक विधि का भी प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने एक ही शहर में भर्ती परीक्षा करवाने के कारणों संबंधी जानकारी देते हुये बताया कि इससे भर्ती परीक्षा की निगरानी सही तरीके से हो सकेगी और किसी किस्म की तकनीकी दिक्कत पेश आने पर उसे बिना समय गंवाए दुरुस्त किया जा सकेगा। इस सारी प्रक्रिया का मकसद सिर्फ़ यह यकीनी बनाना है कि कोई भी काबिल उम्मीदवार पीछे न रह जाये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।