चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 1016 आंगनवाड़ी वर्करों (मेन), 129 मिनी आंगनवाड़ी वर्करों और 4569 आंगनवाड़ी हेल्परों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत आवेदन की अंतिम तिथि नौ मार्च है।
यह भी पढ़ें:– भारत में डिजीटल पेमेंट, जल्द ही नकद भुगतान से ज्यादा होगा: पीएम
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने बयान में बताया कि पद भरने के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदनों की मांग की गई है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन पदों सम्बन्धी विस्तृत सूचना और शर्तें विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट एसएसडब्ल्यूसीडीडॉटपंजाबडॉटजीओवीडॉटआईएन वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके इलावा अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित जिला प्रोग्राम अधिकारी या बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी के दफ्तर के साथ संपर्क किया जा सकता है। डॉ बलजीत कौर ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की तरफ से आवेदन-पत्र केवल इलाके से सम्बन्धित बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी को दस्ती या रजिस्टर्ड पोस्ट (आफलाइन विधि) के द्वारा नौ मार्च को शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।