Haryana Teacher Bharti: हरियाणा में जल्द ही होगी अध्यापकों के पदो पर भर्ती, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया ऐलान

Haryana Teacher Bharti
Haryana Teacher Bharti: हरियाणा में जल्द ही होगी अध्यापकों के पदो पर भर्ती, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया ऐलान

Haryana Teacher Bharti: हिसार। हरियाणा के हिसार में बुधावर को हिसार लघु परिसर में वीडियो कॉंन्फ्रेस की गई थी। इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि बहुतकनीकी संस्थानों और कॉलेजों में शिक्षकों और प्राचार्यों के रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा, इस दौरान हिसार विधायक सावित्री जिंदल, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग सहित अन्य उपस्थित रहें, शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द इस पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Haryana Railway News: हरियाणा के इन गांवों-शहरों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, जमीन का होगा अधिग्रहण

संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

बता दें कि राजकीय प्राथमिक स्कूलों में स्वीपर के पदों पर भर्ती को लेकर भी जल्द ही कोई फैसला किया जाएगा, विभागों में खाली पदों की लिस्ट बनाकर हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को भेजी जाएगी, प्रेसवार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का कहना था कि सरकार बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबध्द हैं, महापुरुषों की जीवनी को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

छात्रों को वास्तविक इतिहास से रूबरू कराया जाएगा

उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों का निरादर किया गया हैं, पाठ्यक्रमों को बदलकर बाहर का पाठ्यक्रम लाया गया और कुछ चेहरे गढ़कर हमारे बच्चों के दिमाग को खराब करने का काम किया गया हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, छात्रों को वास्तविक इतिहास की घटनाओं से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति पर सुझाव हासिल किए जाएंगे, नए जिलों के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठित कमेटी इस बारे में विचार कर रही हैं, अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमेटी में आए सुझावों पर जनता के हित को देखते हुए कोई फैसला लिया जाए, इसके अलावा, खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here