भिवानी, दादरी, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों के प्रतिभागी युवा ले रहे हिस्सा
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Agniveer Recruitment: भिवानी के भीम स्टेडियम में सोमवार से सेना भर्ती रैली हुई, जो कि 14 नवंबर तक जारी रहेगी। भर्ती रैली के पहले दिन सोमवार को अग्निवीर टेक्निकल, जिला महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। वही रैली भर्ती के लिए भिवानी जिला प्रशान द्वारा भी समुचित व्यवस्था की गई, ताकि अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। Bhiwani News
रैली भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए दादरी भर्ती कार्यालय के प्रभारी के. संदीप ने बताया कि प्रतिदिन सुबह चार बजे से भिवानी के भीम स्टेडियम में अभ्यर्थियों का प्रवेश बैच वाइज किया गया। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन परीक्षा पास करने वाले कुल 6279 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर तक रोजाना अलग-अलग जिलों से 650 अभ्यार्थियों को शारीरिक जांच की जा रही है। जिसमें उम्मीदवार की दौड़, ऊंचाई के अलावा शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं है, इस बात की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ में तिथि वार अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग ले रहे है। Bhiwani News
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत पहले दिन भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी जिलों के आॅनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण 6279 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित की गई है। इसके बाद कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिन अप्स करने होंगे। वहक 9 फीट डिच को पार, जिग-जैग बैलेंस भी करवाया जा रहा है। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार स्कूटी की टक्कर में 2 साल की बच्ची और पिता की मौत