देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.21 फीसदी

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 98.21 फीसदी हो गई है। इस बीच देश में सोमवार को 52 लाख 39 हजार 444 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब छह करोड़ 85 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,423 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,42,96,237 हो गया है। इस दौरान 15,021 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,83,581 हो गयी है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

सक्रिय मामले 5041 घटकर एक लाख 53 हजार 776 हो गये हैं। इसी अवधि में 443 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 58 हजार 880 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.46 फीसदी, रिकवरी दर 98.21 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 77399 है, वहीं 7325 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4864506 हो गयी है। इसी अवधि में 368 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32049 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 19175 रह गये हैं जबकि 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140226 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1901 घटकर 6452486 हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।