Gold-Silver Price Today: सोने में रिकॉर्डतोड़ महंगाई ! लाखों में खेलेगा सोना?

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोने में रिकॉर्डतोड़ महंगाई ! लाखों में खेलेगा सोना?

अक्षय तृतीया से पहले बढ़ी चमक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 कैरेट शुद्ध सोना आज 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 94,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी की कीमतें 98,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। बता दें कि ये दरें जीएसटी, हॉलमार्किंग शुल्क और मेकिंग चार्ज के बिना हैं। Gold-Silver Price Today

कीमतों में बढ़ोतरी की वजहें | Gold-Silver Price Today

सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने और चांदी में इस तेजी के पीछे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वजहें हैं। एक तो वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और डॉलर में कमजोरी ने सोने की मांग बढ़ा दी है। भारत में शादियों और अक्षय तृतीया जैसे त्यौहारों के कारण स्थानीय बाजार में मांग में उछाल आया है। अमेरिका द्वारा चीन को एनवीडिया की H20 चिप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा दुर्लभ पृथ्वी शुल्कों की समीक्षा के आह्वान के बाद भू-राजनीतिक जोखिम तेज हो गए।

अमेरिकी डॉलर के तीन साल के निचले स्तर 99.28 पर गिरने से सोने की कीमतें 3,358.4 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं। एक विश्लेषक के अनुसार डेटा के मोर्चे पर, मार्च में खुदरा बिक्री महीने-दर-महीने 1.4% बढ़ी, जोकि उम्मीदों से अधिक थी, जबकि औद्योगिक उत्पादन में मंदी के संकेत मिले। गुरुवार को, सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3,371.9 डॉलर औंस के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जब पॉवेल ने चेतावनी दी कि अमेरिकी व्यापार नीति पर अनिश्चितता अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकती है, जिससे वैश्विक जोखिम की भूख कम हो सकती है। व्यापारी अब आगे की दिशा के लिए आवास निर्माण, फिली फेड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स और शुरुआती बेरोजगारी दावों सहित प्रमुख अमेरिकी डेटा रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं। Gold-Silver Price Today

Aadhar Card News: आधार कार्ड को लेकर अनिल विज ने दी बड़ी अपडेट!