एक दिन में रिकॉर्ड 60 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले बढ़े

Record 60 thousand corona-free, active cases increased in one day
नयी दिल्ली l देश में कोरोना महामारी से मुक्त होने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार 60 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं हालांकि संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि के कारण सक्रिय मामले बढ़े हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 60,091 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 20,37,871 हो गयी है हालांकि इस दौरान संक्रमण के 64,531 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले 3,348 बढ़ गये। देश में संक्रमितों की संख्या 27,67,274 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 6,76,514 हो गये हैं।Record 60 thousand corona-free, active cases increased in one day
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1092 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 52,889 हाे गयी। सक्रिय मामले 24.45 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 73.64 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.91 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1341 बढ़कर 1,56,920 हो गयी तथा 422 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20,687 हो गया। इस दौरान 9356 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,870 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 353 बढ़ने से सक्रिय मामले 85,130 हो गये। राज्य में अब तक 2820 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9211 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,18,311 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।