ब्राजील में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2,28,954 नए केस

Corona

ब्रासीलिया (एजेंसी)। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सबसे अधिक 2,28,954 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 47 लाख के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीरवार देर रात यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में महामारी से 672 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6,25,000 से ज्यादा हो गया। विश्व के कई अन्य देशों की तरह ब्राजील भी वर्तमान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन की लहर का सामना कर रहा है। इससे ब्राजील काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।