-न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दर्शन सिंह बने आयोग के अध्यक्ष, तीन सदस्य भी बनाए गए
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में पिछड़ा वर्ग आयोग का नए सिरे से गठन कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक आयोग में चेयरमैन समेत 5 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। सेवानिवृत्त न्यायधीश दर्शन सिंह को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा, भूतपूर्व कुलपति डॉ. एसके गक्खड़, श्याम लाल जांगड़ा और अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के महानिदेशक इस आयोग के सदस्य बनाए गए हैं।
जबकि अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव मुकुल कुमार सदस्य सचिव के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग आयोग का नए सिरे से गठन करने की घोषणा की थी, जो पिछड़ा वर्ग के लोगों और संबंधित जातियों को हर प्रकार की सुविधा और लाभ देने के उदेश्य से कार्य करेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।