पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह के बगावती तेवर

Birender Singh sachkahoon

बाजरे को भावांतर योजना में शामिल करने पर उठाए सवाल

उचाना (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार द्वारा बाजरे को भावांतर योजना में शामिल करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना का साधारण किसान को बड़ा लाभ होने वाला नहीं है। इससे किसान की बजाए व्यापारी को लाभ होगा। आज किसान का बाजरा 1400 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास बिक रहा है। 600 रुपये प्रति क्विंटल सरकार द्वारा किसान को देने के बाद भी जो एमएसपी बाजरे का निर्धारित किया है उतना किसान को नहीं मिल रहा है।

ऐलनाबाद उप चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान और खेती इस उपचुनाव में प्रभावी मुद्दा है। इस चुनाव के परिणाम हरियाणा की आने वाली राजनीति क्या होगी उसको तय करेंगे।

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार कपास की फसल में काफी नुकसान गुलाबी सुंडी से हुआ है। जिन किसानों ने फसल बीमा करवाया है, उनको मुआवजा देने में कोई किंतु-परंतु नहीं होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।