यथार्थवादी लेखन ने मुंशी प्रेमचंद को अमर बनाया: शाह

Premchand

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके यथार्थवादी और आमजन के जीवन पर आधारित लेखन ने उन्हें अमर बना दिया। मुंशी प्रेमचंद की आज 140वीं जयंती है। शाह ने मुंशी प्रेमचंद को याद करते हुए ट्वीट किया,” उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के नाम के बिना भारतीय साहित्य की चर्चा अधूरी है।

भारतीय साहित्य और मुंशी प्रेमचंद एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने सरल भाषा का उपयोग कर अपने प्रगतिशील विचारों को पन्नों पर उतारा। उनके यथार्थवादी व आमजन के जीवन पर आधारित लेखन ने उन्हें अमर बना दिया।’ उन्होंने आगे लिखा,” मुंशी प्रेमचंद जी ने एक गरीब परिवार से आने के बाद भी देश की आजादी के लिए गांधी जी के आह्वान पर अपनी नौकरी छोड़ दी थी। स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत ‘सोज़े वतन’ नाम का कहानी संग्रह लिखा। उनकी जयंती पर मैं युवाओं से उनकी रचनाओं को पढ़ने का आग्रह करता हूँ।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।