अब कार्रवाई के लिए तैयार रहें हुड्डा व दलाल

Ready To Take Action Now, Hooda And Dalal

विज बोले, पीड़िता डर रही थी, परन्तु हुड्डा बिना इजाजत पहुंच गये सियासत चमकाने

सच कहूँ/अश्वनी चावला चंडीगढ़।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व विधायक करण दलाल के खिलाफ अब एक और सरकारी कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि उनके खिलाफ सेहत विभाग के मंत्री अनिल विज ने रेवाड़ी अस्पताल में हुुई धक्का-मुक्की के मामले में सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

हालांकि कार्यवाही किस स्तर की होगी, पुलिस में क्रिमिनल केस दर्ज होगा या फिर ड्यूटी दे रहे अधिकारियों को धमकाने का मामला दर्ज होगा या फिर अस्पताल में इलाज अधीन गैंगरेप पीड़िता से धक्के से मिलने का मामला दर्ज होगा। यह फैसला सेहत विभाग के उच्च अधिकारी करेंगे। यह नया मामला भूपेंद्र सिंह हुड्डा व करण दलाल के लिए सिरदर्द पैदा हो सकता है दूसरी तरफ भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अनिल विज को ही सलाह दे दी है कि वह पहले हरियाणा में कानून व्यवस्था को ठीक करें उसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दें।

जानकारी अनुसार रेवाड़ी में कुछ दिन पहले हुए गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए रविवार हस्पताल में पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व विधायक करण सिंह दलाल को हॉस्पिटल के एसएमओ ने यह कह कर अंदर जाने से रोक दिया था कि अभी गैंगरेप पीड़िता किसी से भी मिलने के हालात में नहीं है।

इसलिए उनसे मिलना मुनासिब नहीं होगा परंतु भूपेंद्र सिंह हुड्डा व करण सिंह दलाल की तरफ से मौके पर न सिर्फ एसएमओ को धमकाया गया बल्कि रोकने के बावजूद भी गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की गई जिसको लेकर हरियाणा के सेहत मंत्री अनिल विज काफी ज्यादा नाराज हो गए हैं। अनिल विज ने सोमवार को अपने दफ्तर में एडिशनल चीफ सेक्टरी सेहत विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं कि इस मामले की गहनता से जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। उसमें अगर सख्त से सख्त धारा के तहत पुलिस मुकदमा भी दर्ज हो तो पीछे नहीं हटना है।

कानून का भट्ठा बैठाने वाले दे रहे धमकी
खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचने को चली है क्योंकि हरियाणा में जिन भाजपाइयों ने कानून का भट्ठा बैठा दिया है वह अब उन्हें कानून की धमकी देने चले हैं।मैं किसी भी कार्रवाई से नहीं डरता और न ही मैंने कुछ गलत किया है। मैं तो सिर्फ गैंगरेप पीड़िता से मिलने गया था जबकि कानून का भट्ठा बैठाने वाले भाजपाई दोषियों को पकड़ने की जगह इस तरह की धमकियां देने में लगे हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा

हुड्डा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को धमकाया, होगी सख्त कार्रवाई
गैंगरेप पीड़िता रो रही थी वह मिलने आने वालों से डर रही थी परंतु भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके साथी करण दलाल बिना किसी इजाजत के ही अपनी सियासत चमकाने के लिए वहां पहुंच गए। उन्होंने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की। अगर पीड़ित की सेहत ठीक ना हो तो डॉक्टरों की इजाजत के बिना पुलिस का कोई भी अधिकारी पीड़िता का ब्यान तक नहीं ले सकता है जबकि यहां पर कोई पुलिस वाला बयान नहीं लेने आया था बल्कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी सियासत चमकाने आए थे। मौके पर ड्यूटी दे रहे सेहत अधिकारियों को भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धमकाया और हॉस्पिटल से बाहर निकलने की धमकी तक दे दी, यह मामला काफी गंभीर है। इसलिए हमने जांच के बाद सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।

अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें