दर्शकों के बिना आईपीएल खेलने के लिए तैयार: कमिंस

Bowler-Pat-Cummins

(Bowler Pat Cummins)

मेलबोर्न (एजेंसी)। कोरोना वायरस के खतरे के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के होने को लेकर चल रहे संशय के बीच आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि वह दर्शकों के बिना इस टूनार्मेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था। लेकिन देश में कोरोना से उपजे हालात नहीं सुधरने के कारण और लॉकडाउन बढ़ने की आशंका के बीच इसके आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है।

कमिंस को विजडन ने वर्ष के पांच क्रिकेटरों में शुमार किया है। 2019 दिसंबर में आईपीएल के लिए हुई नीलामी में आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 15.5 करोड़ रुपए में कोलकाता की टीम में बिके थे जो आईपीएल के इतिहास में किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए आज तक की सबसे बड़ी रकम है। भारत सरकार ने कोरोना के कारण विदेशियों के देश में आने पर रोक लगायी हुई है और ऐसे में दूसरे देश के खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना नामुमकिन है।

  • दर्शकों के बिना खेलने पर कमिंस ने कहा है।
  • ’हां, मैं इसके लिए तैयार हूं और हमें ऐसे बड़े टूनार्मेंट को सुरक्षित हालात में कराने पर विचार करना चाहिए।
  • सभी के लिए पहली प्राथमिकता सुरक्षा है लेकिन सामान्यता लाना भी बेहद जरुरी है।
  • इसे कराने के लिए संतुलन स्थापित करने की जरुरत है।
  • अगर दर्शकों के बिना यह कराए जा सकते हैं तो मैं उम्मीद करता हूं।
  • इसे कराया जाना चाहिए और लोग इसे घर बैठकर टीवी पर भी देख सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।