पूर्व सीएम बोले : पंजाब व हरियाणा के तीन विवाद, पानी, हिंदी भाषी क्षेत्र व राजधानी
-
कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब वर्ग को मिलेगी फ्री बिजली, पुरानी पैंशन नीति होगी बहाल
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि वह हरियाणा के हितों के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। चंडीगढ़ सहित अन्य मुद्दों पर पद यात्रा करनी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का अधिकार है। पूर्व सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ के अलावा तीन अन्य विवाद है, जोकि एसवाईएल नहर का पानी, हिन्दी भाषी क्षेत्र व राजधानी है।
हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ मुद्दे को लेकर चार अप्रैल को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। पूर्व सीएम ने एसवाईएल नहर के पानी को प्राथमिकता बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी प्रदेश के हक में अपना फैसला दे चुकी है। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा पर तीन लाख करोड़ रुपए कर्ज का मुद्दा उठाया और कहा कि इतना कर्ज तो श्रीलंका पर भी नहीं है। रविवार को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक पहुंचे और इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। बाद में अपने आवास पर पत्रकारों से भी रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मुद्दा कोई विवाद नहीं है, पंजाब सरकार ने जो प्रस्ताव पास किया है, वह बेमानी व राजनीतिक जुमला है। पूर्व सीएम ने कहा कि 75 पार का दावा करने वाली भाजपा अब 70 की बात करने लगी है और चुनाव तक बीस पर रह जाएगी। आम आदमी पार्टी को लेकर भी पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सुनामी चलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और मध्यवर्गीय परिवारों को बिजली में राहत दी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने पुरानी पैंशन बहाल करने का भी दावा किया। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर फेल है और भ्रष्टाचार में रिकार्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के एक भी मामले की जांच रिपोर्ट सार्र्वजनिक नहीं की है, जबकि हर रोज भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे है, सरकार सिर्फ जांच के आदेश देती है, लेकिन रिपोर्ट किसी मामले की सामने नहीं आती है। उन्होंने चंडीगढ़ मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने को कहा है।
पूर्व सीएम हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कांग्रेस के संगठन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस एक है और एक मजबूत संगठन तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा, विधायक रघुवीर सिंह कादियान, भारत भूषण बतरा, शंकुतला खटक, चक्रवर्ती शर्मा, संत कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।