Sachi Shiksha: सच्ची शिक्षा के पाठकों को किया सम्मानित

Sangrur News
Sangrur News: सच्ची शिक्षा के पाठकों को किया सम्मानित

सच कहूँ की ट्राफी मिलने पर साध-संगत में खुशी का माहौल

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sachi Shiksha: रविवार को ब्लॉक संगरूर की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा स्थानीय एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, संगरूर में करवाई गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक दीप चन्द इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर की। नामचर्चा में पहुंचे कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। Sangrur News

नामचर्चा उपरांत 85 मैंबरों ने संगरूर के सच्ची शिक्षा के पाठकों को इनाम बांटे। प्रेमी सेवक दीप चन्द इन्सां व 85 मैंबर हुकम चन्द नागपाल इन्सां ने बताया कि ब्लॉक संगरूर को सर्कुलेशन में भारत में तीसरा स्थान व पंजाब में दूसरा स्थान मिला है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा एक ट्रॉफी भी ब्लॉक संगरूर को देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सेवादार पूरी मेहनत से सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ब्लॉक संगरूर पर गर्व है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी सच कहूँ व सच्ची शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए कूपन काटे जाएंगे। Sangrur News

इस मौके ब्लॉक संगरूर के सच्ची शिक्षा के विजेता पाठकों को इनाम बांटे, जिनमें दूसरे नम्बर वाले इनाम के पहले पाठक अरजमीत व दूसरे इनाम के दूसरे पाठक सतनाम सिंह, तीसरे इनाम के लिए हाकम सिंह व मेहर सिंह, चौथे इनाम के लिए सुनीता, करमजीत सिंह, दर्शन सिंह, मीनाक्षी, गुरजोत, अतिजीत विजेता रहे। वहीं पांचवें इनाम के लिए भुपिन्दर सिंह, सतवंत कौर, मोनिका, आकाश, जगदेव, श्री विजय, नछत्तर सिंह, रवीना, अजय गर्ग, नरिन्दर सिंह, रीना, अमरजीत कौर, कमलेश रानी व विजय कुमार शामिल रहे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Instagram Fraud: इंस्टाग्राम से मोबाइल बेचने का ऑफर देकर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here