दैनिक सच कहूँ की 22वीं वर्षगांठ को पाठकों ने पक्षियों के नाम किया

kuk
दैनिक सच कहूँ की 22वीं वर्षगांठ को पाठकों ने पक्षियों के नाम किया

सच कहूँ, देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र/इस्माईलाबाद। दैनिक सच कहूँ की 22वीं वर्षगंाठ को पाठकों ने पक्षियों के नाम किया और वर्षगंाठ के उपलक्ष में पक्षियों के दाने व पानी का प्रबंध कर सकोरे रखे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन इस्माईलाबाद के नामचर्चा घर में किया गया। इस दौरान शहर के गणमान्यजनों के अलावा डेरा सच्चा सौदा के कई 85 मैंबर कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि दैनिक सच कहूँ ने समाज को नई दिशा देने का काम किया है। पिछले 22 वर्षों में दैनिक सच कहूँ समाज में जागृति लाने का काम कर रहा है। इस दौरान पाठकों ने खुशी का इजहार किया और कहा कि सच कहूँ उनके परिवार के सदस्यों को बहुत कुछ सीखने को दिया है। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर कमेटी के सदस्य संदीप अन्नू, प्रवीण कडामी, सतीश नारंग, लखविंद्र, बलविंद्र सिंह, सुमन, ममता, स्वर्णा, ब्लॉक प्रेमी सेवक राकेश इन्सां, 15 मैंबर बलजीत, सौरभ, सतीश, तेजपाल, ओमप्रकाश, राकेश दानीपुर, अनिता, समसी, सुनीता, रानी, लक्षमी, वीना समेत सैंकड़ों मौजूद रहे।

पाठकों ने रखे सैंकड़ों सकोरे, पार्षद ने सराहा

इस दौरान सैंकडों की संख्या में पहुंचे सच कहूँ के पाठकों ने पक्षियों के दाने व पानी के लिए सैंकड़ों सकोरे रखे और काफी सख्ंया में सकोरे पेड़ों के उपर बंाधे ताकि पक्षी गर्मी के मौसम में पानी पी सकें। इस दौरान इस्माईलाबाद नगर पालिका की पार्षद संगीता पपनेजा ने मुख्य रूप से पहुंचकर दैनिक सच कहूँ पाठकों के साथ सकोरे वृक्षों पर बांधे और उनमें पानी डाला। पार्षद संगीता पपनेजा ने सच कहूँ द्वारा शुरु की गई इस मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि दैनिक सच कहूँ ऐसा अखबार है, जोकि अश्लीलता से दूर है व पूरा परिवार इस समाचार पत्र को एक साथ बैठकर पढ सकता है। जिस प्रकार से दैनिक सच कहूँ द्वारा बेजुबान पक्षियों द्वारा सकोरे रखने की मुहिम शुरु की गई है, यह अति सराहनीय मुहिम है। भविष्य में भी दैनिक सच कहूँ इस प्रकार की समाज में जागृति लाने वाली मुहिमों को शुरु करे, वे हमेशा हर प्रकार का सहयोग करने का तैयार रहेंगी। इस दौरान उनके साथ पहुंचे उनके पति संदीप पपनेजा ने भी सच कहूँ की इस मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

पूज्य गुरु जी का नायाब तोहफा है दैनिक सच कहूँ

इस दौरान मुख्य रूप से पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर कमेटी के सदस्य संदीप अन्नू, प्रवीण कडामी व सतीश नारंग ने कहा कि दैनिक सच कहूँ पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का नायाब तोहफा है, जो समाज में बदलाव ला रहा है। 22 वर्ष पूर्व शुरु किया गया दैनिक सच कहूँ ने समाज में अनेकों बदलाव किए हैं। रोजाना पूज्य गुरु जी के वचन आमजन को पढने को मिल रहे हैं जिन्हे पढकर आमजन के जीवन में बदलाव हो रहा है।

सच कहूँ पढकर होती है दिन की शुरुआत : जसबीर कलार

कार्यक्रम में पहुंचे कुरुक्षेत्र के बड़े व्यवसायी जसबीर कलार लाडवा ने कहा कि उनके दिन की शुरुआत रोजाना दैनिक सच कहूँ पढकर होती है, जब कभी-कभार दैनिक सच कहूँ आने में देरी हो जाती है तो अलग सा कुछ महसूस होता है। वे सभी पाठकों, दैनिक सच कहूँ स्टाफ व मैनेजमेंट को सच कहूँ की 22 वीं वर्षगांठ की बधाई देता हूँ।

सकारात्मक समाचार प्रकाशित करने के लिए ब्यूरो प्रमुख को किया सम्मानित

पाठकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए दैनिक सच कहूँ कुरुक्षेत्र के ब्यूरो प्रमुख देवीलाल बारना को आयोजकों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान पाठकों के समक्ष देवीलाल बारना ने दैनिक सच कहूँ की 22 वर्ष की यात्रा का संक्षिप्त रूप से व्याख्यान करते हुए कहा कि 22 वर्ष पूर्व सच को मजबूत करने के लिए लगाया गया पौधा आज वृक्ष बन चुका है। दैनिक सच कहूँ पूरी दुनिया में आज परिचय का मोहताज नही है। इस समाचार पत्र ने बडे मुकाम हासिल किए हैं। सच को उजागर करने के साथ साथ हर उस घटनाक्रम का जिक्र इस समाचार पत्र में होता है जोकि समाज में बदलाव ला सकता है।