Aaj Ki Taza Khabar: आज हम आपको देश विदेश की विशेष खबरें बताने जा रहे हैं। आप एक साथ विशेष खबरें पढ़ सकते हैं। आइये जानते हैं आज की विशेष खबरें।
डबवाली में टूटा बांध, ग्रीन एस के सेवादारों ने संभाला मोर्चा, जल्दी पढ़ें…
मंडी डबवाली के गांव देसू में रात्रि के पहर नहर का बांध टूट गया है, जिसके बचाव कार्य के लिए डेरा सच्चा सौदा ने रात भर से ही मोर्चा संभाल रखा है। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस फोर्स विंग के सेवादार भारी संख्या में बचाव राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके | Aaj Ki Taza Khabar
न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार गुरुवार को तड़के 00.45 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र धरती की सहत से 10.0 किलोमीटर की गहराई में 29.38 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 176.22 डिग्री पश्चिम देशांतर में था।
Rapid X Train में सुरक्षित यात्रा के साथ होगी यात्रियों के समय की बचत:पुनीत
ईरान ने मिसाइल कार्यक्रमों पर संरा के प्रतिबंधों की समाप्ति की
ईरान ने मिसाइल-संबंधी गतिविधियों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ‘बिना शर्त’ समाप्त करने की पुष्टि की, जबकि अमेरिका ने उसी दिन ईरान की मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम पर नए प्रतिबंध लगा दिए। ईरान के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में कहा, ‘वर्षों पर पहले मिसाइल गतिविधियों और प्रासंगिक सेवाओं तथा प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान को लेकर यूएनएससी द्वारा कुछ ईरानी व्यक्तियों और संस्थाओं की संपत्तियों की जब्ती और वित्तीय प्रतिबंधों सहित ईरान विरोधी प्रतिबंधों को आज बिना शर्त हटा लिया गया।
कश्मीरी प्रवासी परिवारों के लिए बढ़ाई गई राहत राशि | Aaj Ki Taza Khabar
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने यहाँ रह रहे कश्मीरी प्रवासियों को दी जाने वाली तदर्थ मासिक राहत (एएमआर) में वृद्धि को मंजूरी दी है। पहले यह राशि 10 हजार रुपये प्रतिमाह थी जिसे अब बढ़ाकर 27 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। एएमआर में यह बढ़ोतरी 15 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद की गई है। 2007 में इस एएमआर को पाँच हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया गया था। वर्ष 1995 में दिल्ली सरकार ने एएमआर के तहत दी जाने वाली इस राशि को पाँच रुपये प्रतिमाह तय किया था। एएमआर के लिए पात्र परिवार के सदस्यों से संबंधित डाटा की आधार सीडिंग अनिवार्य होगी। साथ ही प्रवासियों को राहत का भुगतान सिर्फ आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम/पीएफएमएस के जरिये होगा जो मौजूदा मानदंडों के अनुसार होगा।
Indian Railway Diwali Bonus: 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, इतने मिलेंगे पैसे
पूजा पर्व पर 34 विशेष ट्रेनें 377 फेरे लगायेंगी | Aaj Ki Taza Khabar
आगामी दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ और सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे 34 विशेष ट्रेनों के 377 फेरों का संचालन करेगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बुधवार को यहां पूजा उत्सव की तैयारियों के संदर्भ में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में अपने परिवार के साथ पूजा उत्सव मनाने के लिए अपने मूल स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे त्योहार विशेष ट्रेनें चलाकर यात्रियों के साथ उत्सव की खुशियां साझा कर रहा है।
बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन के लिए वर्ष 2022-23 का दूसरा अग्रिम अनुमान
कृषि मंत्रालय ने विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन के लिए वर्ष 2022-23 का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया है। इसके अनुसार, वर्ष 2022-23 में देश में कुल बागवानी उत्पादन रिकॉर्ड 35 करोड़ 19 लाख टन होने का अनुमान है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा,‘देश में खाद्यान्न के साथ ही बागवानी का भी लगातार रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है, जो हमारे किसान भाइयों-बहनों की अथक मेहनत, वैज्ञानिकों की कुशलता तथा किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों का सद्परिणाम है। वर्ष 2022-23 में कुल बागवानी उत्पादन 35 करोड़ 19 लाख टन होने का अनुमान है। फलों, सब्जियों, वृक्षारोपण फसलों, फूलों और शहद में उत्पादन में वृद्धि होने का अनुमान है। फलों का उत्पादन वर्ष 2021-22 के 10 करोड़ 75 लाख टन की तुलना में वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ 83 लाख टन होने का अनुमान है।
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बार उत्पादन आधारित बोनस मिलेगा |
Aaj Ki Taza Khabar
सरकार ने रेलवे के 11 लाख से अधिक कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यहां यह फैसला किया। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी पात्र अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों अर्थात् ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी है। स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मंत्रालयीन कर्मचारी और अन्य समूह ‘सी’ कर्मचारी (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) मिला कर 11 लाख सात हजार 346 रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे कर्मचारियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1968.87 करोड़ रुपये के बोनस भुगतान को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2022-2023 में रेलवे ने 1509 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और लगभग 6.5 बिलियन यात्रियों का परिवहन किया।
औद्योगिक प्रदूषण से मुक्ति के लिए अभियान चलाएगी सरकार : गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ सरकार की ओर से एक महीने तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। राय ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत औद्योगिक प्रदूषण पर निगरानी और उसके अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू हो गया है।डीपीसीसी और डीएसआईआईडीसी की 66 टीमें औद्योगिक इकाइयों के लगातार निरीक्षण के कार्य में तैनात की गई है।यह सभी टीमें दिल्ली में औद्योगिक इकाइयों पर निगरानी रखने और उनके द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए त्वरित कदम उठाने का कार्य करेगी जिसकी रिपोर्ट समय-समय पर पर्यावरण विभाग को भेजी जाएंगी। डीपीसीसी की इस टीम को औद्योगिक इकाइयों द्वारा पर्यावरण नियमों के उल्लंघन करने पर सख़्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया हैं।
शार्दुल की जगह शमी ज्यादा प्रभावी होंगे: मनोज तिवारी | Aaj Ki Taza Khabar
बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले से पहले क्रिकेट पंडितों ने आलराउंडर शार्दुल ठाकुर के स्थान पर भारतीय टीम के अंतिम एकादश में मोहम्मद शमी को चुने जाने की वकालत की है। भारतीय टीम के पूर्व सदस्य मनोज तिवारी ने कहा ‘शार्दुल का प्रदर्शन अभी तक प्रबंधन की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। उन्हें दो मैचों में एक विकेट मिला है। यह देखना होगा कि वह आगामी मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन मैं शुरू से ही चाहता था कि मोहम्मद शमी टीम में हों, जिसका मतलब होगा तीन वास्तविक तेज गेंदबाजी विकल्प। प्रबंधन शार्दुल को एक आॅलराउंडर मानता है लेकिन मेरी पसंद शमी हैं क्योंकि हार्दिक पंड्या के रूप में पहले से ही एक तेज गेंदबाजी आॅलराउंडर मौजूद है।
नैनीताल बैंक ने अर्जित किया 82 करोड़ का अर्द्धवार्षिक लाभ
उत्तराखंड में नैनीताल बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 82 करोड़ रुपये का अर्द्ध वार्षिक लाभ अर्जित किया है। बैंक ने अपने सकल व्यवसाय में 8.75 की वृद्धि दर्ज की है ।यह रहस्योद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने को बैंक के प्रधान कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा कि बैंक का नेट वार्षिक लाभ 2.46 गुना बढ़ गया है। उन्होंने इसे बैंक के ग्राहकों, उपभोक्ताओं के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया। मोहन ने बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक वित्तीय समावेश के संरूपण के लिये मोबाइल बैंकिंग के क्षेत्र में अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है। कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को लाभ होगा।
गाजा पर हवाई हमले की कई देशों ने निंदा की
गाजा शहर के भीड़भाड़ वाले अल-अहली अरब अस्पताल पर मंगलवार को किए गए हमले की कई देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में कम से कम पांच सौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। गाजा परिक्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि यह हमला इजरायल की ओर से किया गया जबकि लेकिन तेल अवीव ने इसका खंडन किया। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के लिए ”बर्बर आतंकवादियों” को दोषी ठहराया है।
अमेरिका इजरायल का समर्थन करना जारी रखेगा: बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है अमेरिका इजरायल का समर्थन करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि यहां से क्या होगा, इसके बारे में मैं चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि इजरायली लोगों का साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी ‘आश्चर्यजनक’ है, “मुझे यहां होने पर गर्व है।” बाइडेन ने कहा कि उन्होंने यह दिखाने के लिए इज़रायल का दौरा किया कि इस संघर्ष में अमेरिका कहाँ खड़ा है। बाइडेन ने कहा कि हमला सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए नरसंहार का वर्णन करता है। उन्होंने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि हमास ने 31 अमेरिकियों सहित 1,300 लोगों की हत्या की। न्होंने कहा कि वह बच्चों सहित इज़रायली बंधकों के बारे में भी सोचते है। उन्होंने कहा,“कल्पना कीजिए कि हमास से छुपे हुए वे बच्चे क्या सोच रहे थे यह मेरी समझ से परे है।”
अफगानिस्तान को चित कर, न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका
न्यूजीलैंड गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में अफगानिस्तान पर 149 रनों की जीत का चौका लगाते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और छठें ओवर की पांचवीं गेंद पर उसके सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज 11 रन को हेनरी ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक 36 रन रहमत शाह ने बनाए।
रहमत शाह को रचिन रवींद्र ने आउट किया। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 रन का योगदान दिया। इकराम अलीखिल 19 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट ने इब्राहिम जादरान को आउट किया। 43 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के रूप गिरा। शाहिदी 29 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह उमरजई के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 26वें ओवर की चौथी गेंद पर अजमतुल्लाह ओमरजई 32 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। उमरजई को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। इसके बाद देखते ही देखते अफगानिस्तान की पूरी टीम 35वें ओवर में 139 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
मंडियों तक पहुंची पौने दो करोड़ सेब की पेटियां
हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सेब की फसल आधी है और प्राकृतिक आपदा की मार भी बागवानों को इस बार झेलनी पड़ी है। बावजूद इसके अभी तक मंडियों में एक करोड़ 75 लाख सेब की पेटियां पहुंच गई है, जबकि एमआईएस के तहत भी 51 हजार मीट्रिक टन सेब एचपीएमसी और हिमफेड ने खरीद लिया है। यह जानकारी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यहां दी। बागवानों से एमआईएस के तहत भी एचपीएमसी और हिमफैड भी सेब प्रीक्योर कर रहा है। एमआईएस के तहत खरीदे गए सेब की बागवानों की 40 करोड़ की देनदारी बाकी है। करीब 40 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं शेष देनदारी को भी सरकार शीघ्र दे देगी।