अस्पतालों की मांग पर डेरा श्रद्धालुओं ने लगाया विशाल रक्तदान कैंप
-
रक्तदान कैंप को लेकर साध-संगत में देखा गया भारी उत्साह
पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। डेरा सच्चा सौदा के जिला पटियाला की साध-संगत की तरफ से वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के संबंध में एक विशाल रक्तदान कैंप यहां के नामचर्चा घर पटियाला में लगाया गया। यह रक्तदान कैंप राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला ब्लड बैंक, नीलम ब्लड बैंक राजपुरा व लाईफ लाईन ब्लड बैंक पटियाला की ओर से अपील पर लगाया गया। इस मौके पहुंची इन टीमों की ओर से 490 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। जानकारी अनुसार सुबह 9 बजे शुरू हुए इस रक्तदान कैंप में रक्तदान करने वालों में भारी उत्साह पाया जा रहा था और गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी रक्तदान करने वालों की सुबह से ही लम्बी लाईनें लग गई। क्या नौजवान क्या बुजुर्ग सभी एक दूसरे से आगे बढ़कर रक्तदान करने के लिए उतावले हुए जा रहे थे।
रक्त लेने के लिए राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला, नीलम ब्लड बैंक राजपुरा व लाईफ लाईन ब्लड बैंक पटियाला की टीमें अपने साजो सामान के साथ पहुंची हुई थीं। इस मौके रक्तदान करने वाले रक्तदानियों के उत्साह देख कर ब्लड बैंकों की टीमें हैरान थी कि किस तरह सभी डेरा श्रद्धालु एक दूसरे से बढ़चढ़ कर रक्तदान करने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं। यह रक्तदान कैंप दोपहर 2 बजे तक चला। ब्लड बैंक टीमों से ओर से अपना कोटा पूरा कर लिया परंतु डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु 2 बजे के बाद भी लाईनों में लगे हुए थे, परंतु ब्लड बैंक टीमों ने अपने हाथ खड़े दिए गए।
-
पटियाला की टीम की ओर से 303 यूनिट एकत्रित किया गया
इस दौरान सबसे अधिक रक्त राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला की टीम की ओर से 303 यूनिट एकत्रित किया गया। इसके अलावा लाईफ लाईन ब्लड बैंक पटियाला की टीम की ओर से 145 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसके साथ ही नीलम ब्लड बैंक राजपुरा की टीम की ओर से 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पहुंची इन तीनों टीमों की ओर से कुल 490 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके हरमिन्दर नोना, हरमेल, कुलवंत राय, करनपाल सिंह, जगदीस खन्ना, धन्न सिंह, बहन प्रेम लता, सुरिन्दर कौर, गुरजीत कौर, राकेश सब इंस्पेक्टर पस्याना चौकी, 15 मैंबर, गांवों -शहरों के भंगीदास, सुजान बहनें, युवा समिति, बुजुर्ग समिति, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
-
डॉक्टरों ने किया डेरा श्रद्धालुओं के जज्बे को सलाम
इस मौके राजिन्द्रा अस्पताल ब्लड बैंक की टीम के डॉ. रमनीक कौर, सुखविन्दर सिंह, लाईफ लाईन ब्लड बैंक के डॉ. अमरप्रीत सिंह ने कहा कि गर्मी का मौसम होने के कारण अस्पतालों में रक्त की बहुत कमी पाई जाती है, जिस कारण हमने डेरा सच्चा सौदा पटियाला की टीम के साथ संपर्क किया तो इन्होंने तुरंत हमारी मांग को पूरी करते हमारे लिए रक्तदान कैंप का प्रबंध किया और कैंप दौरान साध-संगत ने हमारी टीमों को 490 यूनिट रक्त एकत्रित करने में मदद की।
-
जिम्मेवारों ने किया साध-संगत का धन्यवाद
इस मौके जिम्मेवार हरमिन्दर नोना, हरमेल, कुलवंत राय, करनपाल सिंह आदि साध-संगत का रक्तदान कैंप में सहयोग देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा यदि साध-संगत एकजुट होती है तो हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। साध-संगत के जज्ब को हम दिल से सलाम करते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।