
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Board Exams: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2025 में कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द विषयों की पुन: परीक्षा 27 व सीनियर सैकेण्डरी की 29 मार्च को दोपहर 12:30 से सायं 03:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में 2,044 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट नहीं हो सके थे, ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 29 मार्च को दोपहर 12:30 से सायं 03:30 बजे संचालित होगी। Bhiwani News
दसवीं की परीक्षा के लिए यहां बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
सैकेंडरी परीक्षा के रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा के लिए केंद्र परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण सैकेंडरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुन: परीक्षा 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी। विस्तृत जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि जिला भिवानी के रा.क.व.मा.वि., चांग-01 परीक्षा केंद्र की संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, ड्रांईग व संगीत विषयों की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि., नजदीक सामान्य अस्पताल, भिवानी-07(बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।
उन्होंने बताया कि जिला-झज्जर के परीक्षा केन्द्र राजकीय हाई स्कूल, गंगटान परीक्षा केंद्र की गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब वैदिक. क. व. मा. वि., झज्जर-15(बी-1) परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डावला-1 (बी-1)की गणित (मानक) विषय की परीक्षा एस.डी.व.मा.वि., झज्जर-11(बी-1) तथा जिला जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., पुन्हाना-03(बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित (मानक व आधार) विषय की परीक्षा
रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक, नुंह-15(बी-1) एवं जिला-पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-09(बी-1) की गणित(मानक व आधार) विषय की परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., जीटी रोड आगरा चौंक पलवल-10(बी-1), परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-10 (बी-2) की गणित(आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब डीजी खान हिन्दु व.मा.वि., रेलवे रोड पलवल-05(बी-2) 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी।
सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के रद्द हुए | Bhiwani News
विषयों की पुन: परीक्षा के लिए केंद्र
सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुन: परीक्षा 29 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., टपकान-02(बी-2) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा. व. मा. वि., फिरोजपुर नमक, नुंह-15(बी-1) एवं जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., आगरा चौक, पलवल-33(बी-3) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा. क. व. मा. वि., जीटी रोड आगरा चौक, पलवल-10(बी-1) परीक्षा केंद्र पर
तथा जिला-सिरसा के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डिंग की इतिहास विषय की परीक्षा अब आर.एस.डी.व.मा.वि.सांगवान चौक, डबवाली रोड, सिरसा-14 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेंडरी कक्षा के अनुक्रमांक 3025094385 की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा वैश्य.व.मा.वि., दिनोद गेट, भिवानी-26(बी-1) परीक्षा केन्द्र पर 29 मार्च, 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– डिजिटल माइनिंग मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाला पहला राज्य बना पंजाब