Rayat Bahra University: आरबीयू के अल्फा स्कूल ने अपग्रेड के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर

Chandigarh News
Chandigarh News: आरबीयू के अल्फा स्कूल ने अपग्रेड के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Rayat Bahra University: रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल ने ऑनलाइन उच्च शिक्षा में वैश्विक नेता अपग्रेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन और आरबीयू चांसलर गुरविन्द्र सिंह बाहरा, सुमित शर्मा नेशनल सेल्स हेड अपग्रेड और रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल की डायरैक्टर साक्षी मेहता की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। अल्फा स्कूल की डायरैक्टर साक्षी मेहता ने कहा कि सहयोग का उद्देश्य विश्व स्तरीय डिजिटल शिक्षण समाधानों को अकादमिक उत्कृष्टता के साथ जोड़ना है। Chandigarh News

और इसके साथ ही छात्रों को कौशल-आधारित प्रशिक्षण, उद्योग-संबंधित प्रमाणन और रोजगार के अवसर बढ़ाना है। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्द्र सिंह बाहरा ने इस पहल की सराहना की और इसे छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक कदम बताया। साक्षी मेहता ने वैश्विक उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए छात्रों को अत्याधुनिक कौशल से लैस करने के महत्व पर प्रकाश डाला। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– कोपल कंपनी के लिए किसान हित सर्वोपरि: संजीव बांसल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here