RBSE 12th Result 2024 Declared: साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्‌र्स में 96.88% स्टूडेंट पास

BSTC Result 2024
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024 Out : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

RBSE 12th Result 2024 Declared: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई), अजमेर की 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट सोमवार को बोर्ड प्रशासक महेंशचंद्र शर्मा ने जारी किया। इस बार साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्‌र्स में 96.88% स्टूडेंट पास हुए हैं। तीनों संकाय में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने परिणाम की घोषणा की। RBSE 12th Result

इस बार आट्‌र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक साथ आया। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था। पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट ज्यादा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों संकाय (साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स) के परिणाम में लड़कियां आगे रहीं। साइंस में लड़कों का परिणाम 97.08 और लड़कियों का 98.90 प्रतिशत रहा।

इसी तरह कॉमर्स में छात्रों का परिणाम 98.66 प्रतिशत और छात्राओं का 99.51 प्रतिशत रहा। आट्‌र्स में लड़कों का रिजल्ट 91.55 प्रतिशत और लड़कियों का 96.24 प्रतिशत रहा। 12वीं में तीनों विषयों को मिलाकर 8 लाख 66 हजार 270 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा जब तीनों विषयों का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी हुआ। इसमें वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 और प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी शामिल थे। RBSE 12th Result

जयपुर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट बेहतर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अबकी बार जयपुर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अच्छा रहा है। जयपुर में आट्‌र्स का रिजल्ट 94.47%, कॉमर्स का 98.71% और साइंस का 97.41% रहा। जयपुर में तीनों की स्ट्रीम में पिछले साल से अच्छा रिजल्ट रहा। तीनों में ही लड़कियां आगे रहीं। जयपुर में पिछले साल साइंस का रिजल्ट 95.62% और कॉमर्स का 97.05% रहा था। आट्‌र्स का रिजल्ट 92.15% रहा था। जयपुर में साइंस के कुल 15625 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, इनमें से 15539 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी।

परीक्षा देने वाले 9728 छात्रों में से 9418 छात्र पास हुए। इनमें 7843 फर्स्ट डिवीजन, 1333 सेकेंड डिवीजन, 4 थर्ड डिवीजन और 238 छात्र सिर्फ पास हुए। छात्रों का कुल परीक्षा परिणाम 96.81 प्रतिशत रहा। इसी तरह परीक्षा देने वाली 5811 छात्राओं में से 5719 छात्राएं पास हुईं। इनमें 5364 फर्स्ट डिवीजन, 328 सेकेंड डिवीजन, 27 थर्ड डिवीजन पास हुईं। छात्राओं का कुल परीक्षा परिणाम 98.42 प्रतिशत रहा।

जयपुर में कॉमर्स में कुल 6557 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, इनमें से 6510 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। परीक्षा देने वाले 4038 छात्रों में से 3966 छात्र पास हुए। इनमें 2923 फर्स्ट डिवीजन, 962 सेकेंड डिवीजन, 80 थर्ड डिवीजन और 1 छात्र सिर्फ पास हुआ। छात्रों का कुल परीक्षा परिणाम 98.22 प्रतिशत रहा। इसी तरह परीक्षा देने वाली 2472 में से 2460 छात्राएं पास हुईं। इनमें 2155 फर्स्ट डिवीजन, 293 सेकेंड डिवीजन, 12 थर्ड डिवीजन पास हुई। छात्राओं का कुल परीक्षा परिणाम 99.51 प्रतिशत रहा। RBSE 12th Result

जयपुर में आट्‌र्स में कुल 19430 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें से 19151 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। परीक्षा देने वाले 9064 छात्र में से 8347 पास हुए। इनमें 5000 फर्स्ट डिवीजन, 3062 सेकेंड डिवीजन और 285 थर्ड डिवीजन से पास हुए। छात्रों का कुल परीक्षा परिणाम 92.09 प्रतिशत रहा। इसी तरह परीक्षा देने वाली 10087 छात्राओं में से 9744 पास हुईं। इनमें 7480 फर्स्ट डिवीजन, 2128 सेकेंड डिवीजन, 135 थर्ड डिवीजन और 1 छात्रा सिर्फ पास हुई। छात्राओं का कुल परीक्षा परिणाम 96.60 प्रतिशत रहा।

आपको बता दें 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक प्रदेश में आयोजित की गई थी। पिछले साल बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था।

आट्‌र्स के रिजल्ट में पीछे रहा जयपुर | RBSE 12th Result

पूरे राजस्थान से तुलना करें तो आट्‌र्स में जयपुर का नंबर 50 जिलों में से 49वें नंबर पर रहा। जयपुर से पीछे सिर्फ प्रतापगढ़ रहा। इसका रिजल्ट 92.61% रहा। कॉमर्स में जयपुर 34वें और साइंस में 28वें नंबर पर रहा।

Onsumption of Pure Honey: शुद्ध शहद का सेवन, स्वस्थ निरोगी जीवन : डॉ. बलराज सिंह