मुम्बई (सच कहूँ न्यूज़)। RBI Currency: भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। इसने एक बयान में कहा, “इन नोटों का डिजाइन सभी मामलों में महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 100 और 200 रुपये के बैंक नोटों के समान है।” रिजर्व बैंक द्वारा अतीत में जारी किए गए 100 और 200 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। RBI Currency
एक रिपोर्ट्स के अनुसार, 2,000 रुपए के नोट बंद होने के बावजूद देश में नकदी का प्रचलन पहले से ज्यादा बढ़ा है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2017 में कैश सकुर्लेशन 13.35 लाख करोड़ रुपए था, जो मार्च 2024 तक बढ़कर 35.15 लाख करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, डिजिटल भुगतान भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च 2020 में वढक के जरिए डिजिटल लेन-देन 2.06 लाख करोड़ रुपए था, जबकि फरवरी 2024 तक यह बढ़कर 18.07 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। पूरे 2024 की बात करें तो अब तक डिजिटल ट्रांजैक्शन लगभग 172 बिलियन रुपये तक हो चुका है।
यह भी पढ़ें:– Board Exam: दूसरे की जगह परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े