100 Rupees Note: RBI का आदेश 36 दिन बाद 100 रुपये का नोट बंद? जाने इस बात में है कितनी सच्चाई

100 Rupees Note
100 Rupees Note: RBI का आदेश 36 दिन बाद 100 रुपये का नोट बंद? जाने इस बात में है कितनी सच्चाई

100 Rupees Note: RBI ने एक नयी गाइडलाइन जारी की है, जिसमें 36 दिन बाद 100 रुपये का नोट बंद होने का दावा किया गया है। दरअसल अब सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत ही फेमस हो रहा है जो कि 100 रुपये के पुराने नोट बहुत ही जल्दी बंद होने जा रहे है, फेमस दावे में भारतीय रिजर्व बैंक का हवाला देकर ये कहा जा रहा है कि अब 31 मई 2024 तक पुराने नोट को चेंज भी करा सकते हैं, जिसके बाद उसकी कानूनी वैधता खत्म हो जाएगी और इन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। आरबीआई की आॅफिशल वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने एक पोस्ट किया था, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अब ये 100 रुपये के पुराने नोट बड़े ही जल्दी बंद भी होने वाले है, साथ ही इस पोस्ट में 100 रुपये के पुराने नोट का एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा की अब ये 100 रुपये का पुराना नोट जल्दी ही बंद होने जा रहा है, RBI ने नोट चेंज कराने के लिए 31 मई, 2024 तक डेट बताई हैं।

आरबीआई 36 दिन बाद ₹100 के नोट वापस ले लेंगे और हमें यह भी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पता चला है कि₹100 के नोट आप सभी लोग 31 मई 2024 तक बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं।

फैमस दावे की है ये सच्चाई | 100 Rupees Note

जानकारी के लिए बता दें कि इस फेक्ट-चेक में ये फेमस हुआ दावा बिल्कुल गलत बताया जा रहा है, साथ ही सरकार की ओर से RBI सर्कुलर ने जारी किया था, जिसमें दावा किया जा रहा कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले है, फैमस हुए दावे की जांच करने के लिए गूगल पर उससे संबधित खबरें भी सर्च की गई लेकिन अब ऐसी कोई भी खबर किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली, जिसके बाद RBI की आधिकारीक वेबसाइट को चेक किया गया। वहीं इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। आरबीआई की आॅफिशल वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं है।