कोरोना वायरस के संकट में RBI ने खोले राहत के दरवाजे

Inflation

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। ऐसे में अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। लॉकडाउन के बीच देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत रिजर्व बैंक ने भी राहत के दरवाजे खोल दिए हैं। ऐसे समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया। RBI ने रेपो रेट 0.75 फीसदी घटाकर 4.40 फीसदी कर दी है। इस फैसले से बैंकों के साथ-सााथ आम आदमी को भी राहत मिलेगी।

RBI ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में की कटौती

  • आरबीआई की रेपो रेट कटौती का फैसला ऐतिहासिक है।
  • यह कटौती आरबीआई इतिहास की सबसे बड़ी है।
  • आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारा फोकस फाइनेंशियल स्थिरता पर है।
  • दास ने कहा कि मौजूदा स्थिति पर आरबीआई की कड़ी नजर बनी हुई है।
  • नकदी बढ़ाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे।
  • साथ ही बैंक ही ये तय करेंगे कि वो कौन से लोन पर ईएमआई की छूट दे रहे हैं।
  • रिटेल, कमर्शियल या अन्य तरह के लोन लेने वाले लोगों के लिए अब भी एक तरह का कन्फ्यूजन बना हुआ है।
  • RBI गवर्नर ने लोगों से डिजिटल बैंकिंग की सलाह दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।