RBI Latest News: अगर आपके घर में है 500 का यह नोट तो हो जाएं सावधान!

RBI
RBI: 500 रुपये पर स्टार के निशान पर आरबीआई ने दिया बड़ा अपडेट

RBI Latest News: 500 रुपये के नोट पर खोट को लेकर एक बड़ी खबर सुर्खियों में है। 2000 के नोट बंद होने से बाजार में 500 रुपये के नकली नोट चल रहे हैं! यह एक बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट को लेकर कुछ फर्जी मैसेज भी वायरल हो रहे हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसकी सच्चाई पीआईबी फैक्ट चेकर ने उजागर की है। अगर आपने 500 रुपये के नोट नहीं लेने की बात कहीं से सुनी या पढ़ी है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि पीआईबी फैक्ट चेक में ये बात पूरी तरह से फर्जी है। ऐसे में आपको इस मैसेज पर ध्यान देने से बचना चाहिए।

आइए जानिये पूरी सच्चाई:- RBI Latest News

आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक मैसेज में कहा गया कि 500 ​​रुपये का वह नोट न लें जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं बल्कि गांधीजी की तस्वीर के पास हो। यह मैसेज पूरा भ्रामक है। इस मैसेज के वायरल होने से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

पांच सौ रुपये पर आई बड़ी अपडेट | 500 Rupee Note

उधर दो हजार रुपये के नोट के बाद देश में सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का रह गया है। इसलिए लोगों को 500 रुपये के नोट की असली और नकली की पहचान होनी चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 500 रुपये के नोट के फ्रंट साइड में महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। 500 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर भी होते हैं।

ये है 500 रुपये के असली नोट की विशेषता

  • मूल 500 रुपये के नोट का आधिकारिक आकार 66 मिमी x 150 मिमी है।
  • बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा।
  • देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।
  • माइक्रो लेटर्स में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा होगा।
  • मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।

आरबीआई की अपील: फर्जी वीडियो से रहें सावधान | 500 Rupee Note

पिछले काफी समय से यह देखने में आ रहा है कि बहुत से लोग ऐसे वीडियोज बना कर लोगों को गुमराह करते हंै। आरबीआई ने कहा है कि इन वीडियोज की सच्चाई का पता आप खुद भी लगा सकते हैं। यदि ऐसा कोई भी वीडियो वाट्सएप या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके पास आता है तो उसे शेयर न करें। उसका सच खुद पता लगाएं। इसके लिए पीआईबी के आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाएं या फिर वॉट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर वीडियो को भेज इसकी सच्चाई के बारे में जानकारी प्राप्त करें। पीआईबी आपको वीडियो के संबध में पूरी पड़ताल कर जानकारी प्रदान करेगा।