100 Rupees Note: RBI ने एक नयी गाइडलाइन जारी की है, जिसमें 32 दिन बाद 100 रुपये का नोट बंद होने का दावा किया गया है। दरअसल अब सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत ही फेमस हो रहा है जो कि 100 रुपये के पुराने नोट बहुत ही जल्दी बंद होने जा रहे है, फेमस दावे में भारतीय रिजर्व बैंक का हवाला देकर ये कहा जा रहा है कि अब 31 मार्च 2024 तक पुराने नोट को चेंज भी करा सकते हैं, जिसके बाद उसकी कानूनी वैधता खत्म हो जाएगी और इन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Weather Update: यूपी, हरियाणा, बिहार में झमाझम बारिश का अलर्ट, इस दिन तगड़ी आंधी की भविष्यवाणी
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने 20 दिसंबर 2023 को एक पोस्ट किया था, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अब ये 100 रुपये के पुराने नोट बड़े ही जल्दी बंद भी होने वाले है, साथ ही इस पोस्ट में 100 रुपये के पुराने नोट का एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा की अब ये 100 रुपये का पुराना नोट जल्दी ही बंद होने जा रहा है, RBI ने नोट चेंज कराने के लिए 31 मार्च, 2024 तक टेस्ट डेट बताई हैं।
Bank Holidays April 2024: बैंक जाने से पहले ध्यान रखें, 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक!
फैमस दावे की है ये सच्चाई | 100 Rupees Note
जानकारी के लिए बता दें कि इस फेक्ट-चेक में ये फेमस हुआ दावा बिल्कुल गलत बताया जा रहा है, साथ ही सरकार की ओर से RBI सर्कुलर ने जारी किया था, जिसमें दावा किया जा रहा कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले है, फैमस हुए दावे की जांच करने के लिए गूगल पर उससे संबधित खबरें भी सर्च की गई लेकिन अब ऐसी कोई भी खबर किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली, जिसके बाद RBI की आधिकारीक वेबसाइट को चेक किया गया।
क्या 2018 का है ये पोस्ट? 100 Rupees Note
RBI को सोशल मीडिया हैंडल पर कही ये बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं, अब ये 19 जुलाई 2018 का एक पोस्ट RBI के X अकाउंट पर उपस्थित हो चुका है, जिसमें 100 के नए नोट की फोटो को पोस्ट भी कराया गया है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि पुराने नोट बी चलन में रहेंगे।