आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल और बढ़ा

rbi-governor-shaktikanta-da

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने डॉ. शक्तिकांत दास को तीन साल के लिए रिजर्व बैंक का फिर से गवर्नर बनाया है। यह फैसला मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति की बैठक में लिया गया। डॉ. दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रहे हैं। वह सेवानिवृत्ति के बाद पहली बार 11 दिसंबर 2018 को तीन साल के लिए आरबीआई गवर्नर बनाए गए थे। उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को समाप्त हो रहा था।

मंत्रिमंडल की नियुक्त संबंधी समिति के इस फैसले में कहा गया है कि समिति ने डॉ. शक्तिकांत दास को 10 दिसंबर 2021 या उसके बाद किसी अन्य आदेश तक तीन साल तक रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर पुनर्नियुक्त के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। डॉ. दास पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव थे। वह वित्त, बुनियादी ढांचा, उद्योग और कर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। उन्हें विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक जैसे विभिन्न बहुपक्षीय वित्तीय संगठनों में भी काम करने का अनुभव है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।