रजिया सुल्ताना ने 22 उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Razia Sultana

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री रजिया सुल्ताना ने आज महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ पब्लिक ऐडमनिस्ट्रेशन में 22 उम्मीदवारों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे। ज्ञातव्य है कि विभाग में ग्रुप ‘डी’ श्रेणी के अधीन 21 और ग्रुप ‘सी’ श्रेणी के तहत 01 उम्मीदवार को नियुक्त किया गया है। उन्होंने यहां कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के नौजवानों को रोजगार के मौके प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करने का भरोसा देते हुये उन्होंने कहा कि यह सरकार का फर्ज है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले कर्मचारियों के वारिसों को नौकरियां मुहैया करवाई गई हैं।

नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए श्रीमती सुल्ताना ने उनको अपनी ड्यूटी तन-मन से निभाने के लिए प्रेरित किया। सरकारी सेवा में शामिल होने के बाद व्यक्ति की जिम्मेदारी कई गुणा बढ़ जाती है। अगस्त में 30, अप्रैल 2020 में 28 और जुलाई 2020 में 43 नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इसके अलावा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए 11 आवेदन प्रक्रिया अधीन हैं और विभाग की तरफ से ऐसी सभी विनतियों के लिए पहल के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवाड़, विभाग के प्रमुख अमित तलवाड़ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।