रविंद्र जडेजा नंबर वन गेंदबाज और नंबर वन आॅलराउंडर

Ravindra Jadeja, Bowler, All Rounder, India, Cricket

शीर्ष 10 आॅलराउंडरों में जडेजा और अश्विन दो भारतीय

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़कर आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन आॅलराउंडर बन गए हैं। वह टेस्ट गेंदबाजों में भी शीर्ष स्थान पर हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे कोलंबो टेस्ट में नाबाद 70 रन और सात विकेट लेने वाले जडेजा को उनके प्रदर्शन का फायदा मिला और वह शाकिब को पीछे छोड़कर पहली बार टेस्ट आॅलराउंडरों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ी के लिए यह दोहरी खुुशी है क्योंकि वह टेस्ट गेंदबाजों में भी नंबर एक गेंदबाज हैं। जडेजा के टेस्ट आॅलराउंडरों में 438 रेटिंग अंक हैं जबकि बांग्लादेशी खिलाड़ी उनसे सात रेटिंग अंक के फासले पर हैं और उनके 431 रेटिंग अंक हैं।

अनुभवी आॅलराउंडर रविचंद्रन अश्विन सूची में तीसरे स्थान पर

वहीं अनुभवी आॅलराउंडर रविचंद्रन अश्विन सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उनके 418 रेटिंग अंक हैं। शीर्ष 10 आॅलराउंडरों में जडेजा और अश्विन दो भारतीय हैं। वहीं टेस्ट गेंदबाजों में भी जडेजा अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं। जडेजा के 893 रेटिंग अंक हैं जबकि यहां भी आॅफ स्पिनर अश्विन तीसरे पायदान पर हैं और उनके 842 रेटिंंग अंक हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 860 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। भारत को कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 53 रन और पारी से मिली शानदार जीत में जडेजा की अहम भूमिका रही थी।

उन्होंने 152 रन पर पांच विकेट जबकि अश्विन ने 132 रन पर दो विकेट लिए। जडेजा को कुल सात विकेट लेने पर मैन आॅफ द् मैच चुना गया था। श्रीलंका सीरीज में पदार्पण करने वाले मध्यम तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए थे। टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अन्य भारतीयों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी तीन स्थान के सुधार के साथ 20वें और उमेश यादव तीन स्थान उठकर अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट बल्लेबाजों में नौ स्थान की छलांग लगाकर 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 491 रेटिंग अंक हैं।

इसके अलावा श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा अपने 50 वें टेस्ट में 133 रन की पारी की बदौलत तीसरे पायदान पर हैं। उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 888 रेटिंग अंक हैं जबकि अजिंक्या रहाणे को भी अपनी 132 रन की पारी की बदौलत रैंकिंग में फायदा मिला है और वह 11वें से सीधे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। रहाणे के 776 रेटिंग अंक हैं। कप्तान विराट कोहली (813) पांचवें स्थान पर हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।