सपा प्रत्याशी पूनम यादव को बौद्ध अनुयायियों, वार्ड-69 प्रत्याशी और क्षेत्रवासियों ने दिया समर्थन
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। सपा ,रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव को त्यागी समाज ने अपना समर्थन दिया। पूनम यादव के समर्थन में (Ghaziabad News) उन्होंने कहा कि ‘सबकी यही पुकार, सपा मेयर अबकी बार’। सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव की टीम ने गांव सिहानी सिद्धीक नगर में जनसंपर्क कर घर घर वोट मांगे। इस दौरान त्यागी समाज के साथ -साथ बाबा दिव्यानंद ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें:– वजन कम करने की कहानी, जानें जीरे की जुबानी | Jeera Ka Pani
सपा प्रत्याशी पूनम यादव ने गली-मोहल्ले चौक, चौराहे, सब्जी मंडी, फ्रूट आदि सब जगहों पर जनसंपर्क कर सभी से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि में नेता बनकर नहीं बल्कि सेवक बनाकर। मुझे एक बार सेवा का मौका जरूर दें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 11 मई को मेयर चुनने के लिए साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उनके पक्ष में मतदान करें।
शहर के विकास के लिए पूनम यादव को वोट करें :सिकंदर यादव
सपा से महापौर प्रत्याशी पूनम यादव के पति वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव का मधुबन बापूधाम में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव में पहुंचने पर सपा (Ghaziabad News) मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव का भव्य स्वागत हुआ । और बुद्ध अनुयायियों ने पूनम यादव को जिताने का लिया संकल्प।
बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव में पहुंचकर सिकंदर यादव बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी। सिकंदर यादव ने कहा कि शहर की जनता बदलाव चाहती है। शहर के विकास में बदलाव लाने के लिए पूनम यादव को साइकिल के निशान का बटन दबाकर विजय बनाए। तभी शहर का विकास होगा। इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ वार्ड- 69 के पार्षद प्रत्याशी वीरपाल सिंह के लोहिया नगर स्थित कार्यालय पहुंचे। उनका वीरपाल के समर्थकों व दलित समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सिकंदर यादव ने वार्ड -69 प्रत्याशी वीरपाल सिंह के साथ घर-घर जाकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही साथ गुरुद्वारा में जाकर दर्शन भी किए। समाजसेवी शैलेश यादव का भी अंबेडकर कॉलोनी में जोरदार स्वागत हुआ। क्षेत्रवासियों को वार्ड-69 प्रत्याशी वीरपाल ने सपा प्रत्याशी पूनम यादव को अपने समर्थको के साथ पूर्ण समर्थन दिया।
इधर नगर निगम के शहरी क्षेत्र की कॉलोनी शास्त्री नगर में सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति समाजसेवी सिकंदर यादव ने जनसंपर्क किया। (Ghaziabad News) इस दौरान उन्हें वहां के नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला। सिकंदर यादव ने कहा कि शहर के विकास के लिए पूनम यादव को साइकिल पर वोट करें। सिकंदर यादव ने वार्ड नंबर 64 में स्थानीय नागरिकों के मीटिंग की। मीटिंग में सभी समाज लोगों ने पूनम यादव को ही वोट देने का वादा किया।
सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के लिए रवि यादव ने सिहानी गांव में मांगें वोट
गांव सिहानी में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के देवर रवि यादव ने अपनी टीम के साथ घर-घर संपर्क किया। दलित समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए पूनम यादव के पक्ष में मतदान का वादा किया। रवि यादव की टीम सिहानी गांव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील वाले स्टीकर भी चिपकाए। रवि यादव ने कहा कि युवा पढ़ी लिखी महिला पूनम यादव आपके बीच सेवा करने लिए महापौर चुनाव के लिए लड़रही है। आप सभी पूनम यादव को एक बार मौका दें शहर के काम करेंगी। सभी लोगों का आभार जताते हुए सपा प्रत्याशी पूनम यादव को भारी मतों से जीने की अपील की।