नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली की पसंद माने जा रहे पूर्व आॅलराउंडर और कप्तान रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच बना दिया गया है। उनका यह कार्यकाल 2019 के एकदिवसीय विश्वकप तक होगा। शास्त्री के कोच बनते ही भारतीय टीम के कोच को लेकर चल रही तमाम अटकलों का पटाक्षेप हो गया।
नया कोच चुनने की घोषणा
नया कोच चुनने की घोषणा सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने की। हालांकि सोमवार को मुंबई में मैराथन अंदाज में पांच उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने के बाद समिति ने कहा था कि कप्तान विराट के अमेरिका से लौटने के बाद उनसे विचार-विमर्श कर कोच की घोषणा की जाएगी। सीएसी की इस घोषणा के बाद प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने सीएसी को निर्देश दिया कि वह विराट से बातचीत करें और मंगलवार शाम तक कोच की घोषणा कर दें।
सीएसी ने शाम होने से पहले ही शास्त्री को कोच बनाने का एलान कर दिया। शास्त्री इससे पहले टीम इंडिया के निदेशक रह चुके हैं। वह इस समय ब्रिटेन में हैं और उन्होंने वहीं से स्काइप के जरिये तीन सदस्यीय समिति को अपना साक्षात्कार दिया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।