सोलो डांस में कलाकारों ने मचाया धमाल
सच कहूँ/देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली उत्सव (Ratnavali festival) के दूसरे दिन सोलो डांस में कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिसमें छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति से सराबोर गीतों पर थिरककर जमकर धमाल मचाया। आडिटोरियम हॉल में सोलो डांस में गर्ल्स कॉलेज उकलाना, हिसार की छात्रा मेरा चुनर मंगा दे रे ओ ननदी के बीरा, गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स, पलवल की छात्रा द्वारा दिन छिप गया
फिर सांझ हुई ली बालम ने पकड़ी कलाई पर सुंदर प्रस्तुति दी। डीएवी पीजी कॉलेज करनाल की छात्रा ने मेरी पतली कमर मुड जावेगी मैं नाजुक कली गुलाब की, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की छात्रा ने न करे मीठी-मीठी बात, एसडी महिला कॉलेज नरवाना की छात्रा ने मेरे घूंघट ने मत खोलिए मैंने आवे शरम हया, ज्योतिबा फुले गर्वनमेंट कॉलेज, रादौर की छात्रा ने मत छेड बलम मेरे चूंदड ने हो जागी तकरार, गवर्नमेंट कॉलेज झांसी की छात्रा ने याद सतावे जिया जलावे, हिचकी आवे मन तडपावे पर बेहतरीन प्रस्तुत देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
मेरे घूंघट ने मत खोलिए मैने आवे शरम हया…
डीबीजी गवर्नमेंट कॉलेज पानीपत की छात्रा ने थर-थर कांपे गात मेरा, मतना पकड़े हाथ, न घूंघट खोलिए, गवर्नमेंट कॉलेज राजौंद की छात्रा ने ओ छोरे मतना पकड़े हाथ, रहने दे बिगड़ जागेगी बात पर, गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला, पंचकूला की छात्रा ने मेरे घूंघट ने मत खोलिए मैने आवे शरम हया पर प्रस्तुति देकर वाह-वाह लूटी। आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल की छात्रा ने उस छोरे ने देख के मेरे दिल पर लागे चोट, बात करन में भी शरम आवे बता कै से मेरा खोट, सीआईएस कन्या महाविद्यालय ढांड
तथा केएम गवर्नमेंट कॉलेज नरवाना की छात्रा ने उतरी से बहू डोली ते जनो इन्द्र की हूर, सोने बरगा रूप बहू का और चमचम चमके नूर, गवर्नमेंट कॉलेज जींद की छात्रा ने छोरयां ने मारी किलकारी सखी आज चाला हो गया, इंडस डिग्री कॉलेज किनाना की छात्रा मेरी हारी नई बीमारी बहुओं की मर्ज ने मारी तथा यूटीडी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की छात्रा ने नाचे रे हूर तथा सीआईएस कन्या महाविद्यालय फतेहपुर पुंडरी की छात्रा ने बनके तितली सी अलबेली पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। निर्णायक मंडल में एचडी राव, वाणी राज मोहन तथा लीला सैनी शामिल थे। मंच संचालन विधि विभाग की छात्रा रिया मलिक तथा यूआईईटी के छात्र तनुज शर्मा ने किया।
अन्य अपडट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।