सराहनीय। मानवता भलाई के कार्याें में रंगी ब्लॉक मलोट की साध-संगत

Welfare-work

416 परिवारों को राशन, 29 कोरोना टीकाकरण कैंप व 4500 के करीब जरूरतमंदों को बांटे कपड़े (Welfare work )

सच कहूँ/मनोज मलोट। ब्लॉक मलोट की साध-संगत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जहां 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रही है, वहीं कोरोना काल दौरान सिविल प्रशासन और सेहत विभाग के सहयोग से कोरोना रोधक टीकाकरण कैंपों में भी अपना कीमती सहयोग दे रही है। ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा जनवरी 2021 से लेकर अब तक 416 परिवारों को राशन, 35 कंबल, 29 कोरोना रोधक टीकाकरण कैंपों में 3676 जनों के टीके, 171 खिलौने, 325 के करीब कोरोना वारियर्स का सम्मान और रिफ्रैशमैंट, 4350 कपड़े, 70 नये कपड़े, 15 हजार लीटर सैनेटाईज, पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 50 पानी वाले कटोरे, 2 जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग, 2000 पौधे और लगभग 110 यूनिट एमरजैंसी दौरान खूनदान किया जा चुका है।

बता दें कि 25 जनवरी 2021 को पवित्र अवतार दिवस मौके 35 जरूरतमंद परिवारों को कंबल, 31 जनवरी को 35 जरूरतमंद परिवारों को राशन और 101 छोटे बच्चों को खिलौने बाँटे गए थे। आगे बढ़ें तो 7 फरवरी को 70 खिलौने और मजदूरों को 350 कपड़े बाँटे गए। इसी तरह 21 फरवरी को 38 जरूरतमंद परिवारों को राशन और 28 फरवरी को कृष्ण लाल इन्सां को इलाज दौरान 25 हजार रुपए का चैक देकर आर्थिक मदद की गई। इसी तरह गांवों की साध -संगत द्वारा 21 जरूरतमंद परिवारों और 7 मार्च को 107 जरूरतमंद परिवारों को मलोट की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरू जी द्वारा भेजी रूहानी चिट्ठी अनुसार देश की सुख शान्ति के लिए व्रत रख कर राशन बांटा। 26 मार्च को बुजुर्ग माता के इलाज के लिए 10 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया गया।

4 अप्रैल को 48 जरूरतमंद परिवारों को राशन और 70 बच्चों को नये कपड़े बांटे गए। 30 अप्रैल को साध-संगत ने 200 के करीब डॉक्टरों, नर्सें, पुलिस और एंबुलेंस के ड्राईवरों को सैल्यूट कर उनका मान सम्मान किया और रिफ्रैशमैंट बांटा गया, इसी तरह 2 मई को 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। 5 जून को 125 डॉक्टरों को फ्रÞूट और रिफ्रैशमैंट बांटा, 6 जून को 85 जरूरतमंद परिवारों को राशन, 11 जून को सच-कहूँ की वर्षगांठ मौके 50 पानी वाले कटोर टाँगे गए। 4 जुलाई को 42 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांंटा गया।

इसके अलावा क्लाथ बैंक में से समय-समय अनुसार जनवरी 2021 से अब तक लगभग 4000 कपड़े बांटे गए हैं, 2000 पौधे और लगभग 110 यूनिट एमरजैंसी दौरान खूनदान भी किया गया है और 15 हजार लीटर सैनेटाईज का शहर और अलग-अलग गांवों में छिड़काव किया जा चुका है। इसी तरह सिवल प्रशासन और सेहत विभाग के सहयोग से ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा कोरोना रोधक टीकाकरण कैंपों की शुरूआत अप्रैल महीने में की गई और उसके बाद 29 कोरोना रोधक टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया गया, जिसमें में 3676 जनों ने टीकाकरण करवाया।

पूज्य गुरू जी के आशीर्वाद से ही मानवता भलाई के कार्य बढ़ चढ़ कर किये जा रहे हैं: जिम्मेवार

ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, सत्तपाल इन्सां, गोपाल इन्सां, प्रदीप इन्सां, शंभू इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, परविन्दर इन्सां, गुरभिन्दर इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, भंगीदास विकास इन्सां, सेवक शंकर इन्सां, रिंकू बुर्जों इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनों की जिम्मेदार बहन कान्ता शर्मा इन्सां, सुजान बहन आज्ञा कौर इन्सां, सुमन इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां, नगमा इन्सां, विजय इन्सां के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की जिम्मेदार बहनें रीटा गाबा इन्सां, प्रवीण इन्सां और सुमन इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आशीर्वाद से ही मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़ कर किये जा रहे हैं और उनकी प्रेरणा से आगे से भी मानवता भलाई के कार्य किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।