सराहनीय। सरसा और कल्याण नगर के फूड बैंक से बांटा गया 29 परिवारों को राशन

Ration-distributed

डेरा सच्चा सौदा का फूड बैंक जरूरतमंदों का बना सहारा

(Ration Distributed)

  • महीने की पहली तारीख पर मिलता है महीने भर का राशन

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। डेरा सच्चा सौदा द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक स्तर पर खोले गए फूड बैंक बेसहारा व गरीब लोगों का सहारा बने हुए हैं। क्योंकि इन बैंकों से इन परिवारों को महीनेभर का राशन पहली तारीख को ही मिल जाता है। जिससे उन्हें महीने के राशन की चिंता नहीं सताती। डेरा अनुयायियों द्वारा जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद के लिए खोले गए फूड बैंक आज लोगों के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। रविवार को भी सरसा व कल्याण नगर ब्लॉक के फूड बैंक से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में अलग-अलग 29 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

सरसा ब्लॉक के फूड बैंक से बांटा 14 परिवारों को राशन

शाह सतनाम जी मार्ग पर शाह सतनाम जी चौक के समीप स्थित सरसा ब्लॉक के फूड बैंक पर रविवार सुबह मासिक नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में ब्लॉक के फूड बैंक से 14 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इस मौके पर आयोजित नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने इलाही नारा लगाकर व आई हुई साध-संगत को अवतार माह की बधाई देकर किया। इसके पश्चात पावन अवतार दिवस संबंधी सुन्दर-सुन्दर भजन बोले गए। तत्पश्चात पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए।

नामचर्चा के दौरान जिला सुजान वीना कक्कड़ इन्सां व प्रवीण छाबड़ा इन्सां ने अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी में राशन वितरण में अपना सहयोग किया। इस मौके पर 15 मैम्बर जीत बजाज, मंगत मित्तल, सुरेन्द्र ठकराल इन्सां, हैप्पी इन्सां, भंगीदास सुखनूर इन्सां, कृष्ण सुखीजा, सुरेन्द्र छाबड़ी, 45 मैम्बर बहन आशा इन्सां, प्रवीण छाबड़ा इन्सां, नीलम, मंजू, सुदेश इन्सां मौजूद रहे।

कल्याण नगर नामचर्चा घर में दिया 15 परिवारों को राशन

Ration-distributed

कल्याण नगर नामचर्चा घर में जन्ममाह की खुशी में मासिक नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने इलाही नारा लगाकर किया। नामचर्चा के दौरान डा. एमएसजी के अवतार माह की खुशी में 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। जिसमें यूथ 45 मैम्बर रामपाल इन्सां ने अपना आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां, भंगीदास नीरज इन्सां, किशोरी इन्सां, रामपाल इन्सां फौजी, 15 मेंबर बनारसीदास इन्सां, संदीप इन्सां, यादविंदर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की जिम्मेवार बहन सुखवीर कौर इन्सां व साध संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।