डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों में साध-संगत हमेशा भाग लेती है
जाखल सच कहूँ/तरसेम सिंह। गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराना ही फूड बैंक का मकसद है। इससे सैंकड़ों जरूरतमंद परिवारों को हर माह राशन दिया जाता है। यह राशन साध-संगत सप्ताह में एक दिन भूख पेट रहकर फूड बैंक में जमा करती है। यह बात डेरा सच्चा सौदा के जाखल ब्लॉक के भंगीदास अरतीश इन्सां ने कही। इससे आयोजित जिला स्तरीय नामचर्चा में 80 जरूरतमंद परीवारों को एक माह का राशन दिया गया। 15 मैंबर सोनू इन्सां, राजेन्द्र इन्सां ने सयुक्त रूप से बताया कि डेरा की ओर से हर ब्लॉक स्तर पर इन फूड बैंकों की स्थापना की गई है।
जिसमें डेरा श्रद्धालु सप्ताह में एक दिन उपवास रखकर बचाए गए राशन को फूड बैंकों में जमा कराते हैं। इन्हीं फूड बैंकों के माध्यम से क्षेत्र में सर्वे कर जरूरतमंद परिवारों को चयनित किया जाता है जिसके बाद उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। जिम्मेवारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों में साध-संगत हमेशा भाग लेती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।