डेरा सच्चा सौदा की साध संगत का एक ही लक्ष्य, मानवता भलाई के कार्य करना : 15 मैंबर शंटी इन्सां
सच कहूँ/सुनील चावला
समाना। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए समाना में साप्ताहिक नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें 10 अति जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया। इस मौके ब्लॉक भंगीदास ललित इन्सां ने बताया कि ब्लॉक समाना के 15 मैंबर शंटी इन्सां के बेटे के पहले जन्मदिन की खुशी में 5 परिवारों और मनीश वर्मा इन्सां की बेटी को नौकरी मिलने की खुशी में 5 परिवारों को राशन दिया गया। उन्होंने कहा कि इन परिवारों द्वारा बेफजूल खर्च करने दी जगह मानवता भलाई के कार्य कर खुशी मनाई गई है।
ललित इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्य साध-संगत बढ़चढ़ कर कर रही है। उन्होंने बताया कि यह वह परिवार हैं जो अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हैं। इस मौके 15 मैंबर शंटी इन्सां ने केहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का एक ही मकसद है, और वो है हमेशा मानवता भलाई के कार्य करते रहना। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर धर्म का सत्कार करती है और हमेशा करती रहेगी। इस मौके समूह 15 मैंबर, समूह सुजान बहनें, यूथ वीरांगनाएं, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्य व बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।