लॉकडाउन : गाड़िया लोहारों की मदद को आगे आई पिल्लूखेड़ा पंचायत

Ration Distribution

16 परिवारों को बांटा गया राशन | Ration Distribution

पिल्लूखेड़ा (सच कहूँ/चांद)। पिल्लूखेड़ा में जो कार्य प्रशासन को करना चाहिए था, वो कार्य पिल्लूखेड़़ा ग्राम पंचायत ने करके दिखाया है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान पिल्लूखेड़ा ग्राम पंचायत ने उन गरीब परिवारों की मदद की, जो कई दिनों से भूखे थे। इन परिवारों के सिर पर छत तक नसीब नहीं है। रविवार को पिल्लूखेड़़ा गांव के सरंपच राजेश कुमार ने पंचायत सदस्यों के साथ पिल्लूखेड़़ा मंडी में भूख से बेहाल गाड़िया लोहार समुदाय के 16 परिवारों को 10 दिनों का सूखा राशन वितरित किया, जिसमें आटा, चीनी, नमक, दाल, दूध, तेल, चाय पत्ती, मिर्च, और दूध तक शामिल है। सरपंच राजेश कुमार ने कहा कि गाड़िया लोहारों के परिवारों को यदि और भी किसी सामान की जरूरत पड़ती है तो पूरी ग्राम पंचायत आगे भी तुंरत इनकी सहायता के लिए तैयार है।

  • गौरतलब है कि पिल्लूखेड़़़ा मंडी में गडिया लोहार समुदाय के लोग मेहनत करके अपने परिवार का पेट पाल रहे थे।
  • जैसे ही कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन हुआ तो इन परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ पहुंची।
  • गाड़िया लोहार के परिवारों ने ग्राम पंचायत पिल्लूखेड़़ा के कदम की सराहना की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।