ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाओं में साध-संगत ने गाया गुरूयश
(Ration Distribution)
फिरोजपुर(सच कहूँ/रविन्द्र कौछड़)। ब्लॉक फिरोजपुर शहर की नामचर्चा नामचर्चा घर में धूम धाम के साथ हुई। नामचर्चा की कार्यवाही डॉ. मुकेश इन्सां ब्लॉक भंगीदास ने पवित्र नारा लगा कर शुरू करवाई। कविराजों ने शबदबानी की व संतों महात्माओं के वचन पवित्र ग्रंथों में से पढ़कर सुनाए। इस मौके डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों पर अमल करते हुए 12 अति गरीब परिवारों को राशन बांटा (Ration Distribution) गया।
यह राशन में बहन शमा इन्सां ने 10 परिवारों के लिए, प्रेमी दर्शन इन्सां ने 1 परिवार के लिए और रवीन्द्र कोछड इन्सां ने 1 परिवार को राशन देने के लिए योगदान दिया। इस नाम चर्चा में गुरशरन इन्सां जिम्मेदार 15 मैंबर के अलावा अलग -अलग समितियों के मैंबर, सुजान बहन और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
नामचर्चाओं में भारी तादाद में पहुंची साध-संगत
- ब्लॉक चक्क जमालगढ़ की ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा गांव ठठेरा वाला में बहुत ही श्रद्धापूर्वक आयोजित की गई।
- कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथों में से भजन बोले।
- डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए।
- डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 134 कार्यों संबंधी साध-संगत को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
- साध-संगत को इन मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई।
- 15 मैंबर जिम्मेदार जगतार सिंह, मानक इन्सां, कसमीर इन्सां, हरजिन्दर इन्सां, मनजिन्दर इन्सां, प्रीतम इन्सां सहित साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।