नामचर्चा में जरूरतमंदों को किया राशन वितरित

Ration-distributed

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। जहां लोग शादी समारोहों में डीजे चलाकर नाचने तथा पटाखे छोड़ने में पैसा लगाते है वहीं डेरा सच्चा सौदा के डेरा अनुयायी अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए अपने बच्चों की शादी में जरूरतमंदों की सहायता कर समाज में एक अलग मिसाल कायम कर रहे हैं। ऐसा ही किया ब्लॉक भंगीदास सतीश मितल इन्सां ने। सतीश इन्सां की पुत्री की उमा इन्सां शादी को लेकर मंगलवार को आनन्द विहार कॉलोनी में नामचर्चा का आयोजन किया गया।

नामचर्चा में कविराज अशोक इन्सां ने विनती शब्द प्रस्तुत किया। इसके बाद डेरा अनुयायी रामस्वरूप इन्सां, भगवानदास इन्सां, अर्पण इन्सां, गोपाल इन्सां ने भजनों के माध्यम से गुरू का यशोगान किया। गुरू के यशोगान के बाद सात जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण किया गया। इससे पूर्व सतीश मितल व परिवार ने अपनी माता से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर राजस्थान की 45 सदस्यीय कमेटी के रणजीतसिंह इन्सां, गोपाल इन्सां, नगर भंगीदास टहलसिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास सतीश मितल इन्सां सहित परिजन व डेरा अनुयायी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।