सच कहूं पुणे / मुंबई। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु 139 मानवता भलाई के कार्यों में अपना सहयोग देते हुए अपनी हर खुशी मानवता भलाई के कार्य कर ही मनाते हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक मुंबई पुणे के एक डेरा श्रद्धालु परिवार ने बेटी के जन्म की खुशी जरूरतमंदों को राशन बांट कर (Ration Distributed) मनाई। जानकारी देते हुए मोनिका इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से दिनांक 13 अप्रैल 2022 को उनकी बहन कामिनी इन्सां के घर बेटी ने जन्म लिया है।
जिसकी खुशी उन्होंने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर (Ration Distributed) मनाई। बेटी के जन्म की खुशी जाहिर करते हुए मां कामिनी इंसान ने बताया कि पूज्य गुरू जी ने बेटा-बेटी को समानता का दर्जा दिया हुआ है, इसी शिक्षा पर चलते हुए वह अपनी बेटी को पूज्य गुरू जी के वचनों अनुसार उच्च दर्ज की पढ़ाई करवाएंगे, जिससे उनकी बेटी अच्छी पढ़लिख कर उच्च पद पर तैनात हो और अपने माता-पिता व पूज्य गुरू जी का नाम रौशन कर सके।
इस मौके परिवारिक सदस्यों समेत अन्य रिश्तेदारों ने बेटी के जन्म मौके बधाई दी और भविष्य में कामयाब होने की कामना की। परिवार से राशन ग्रहण कर जरूरतमंद बहन भाइयों ने भी पैदा हुई नन्ही परी को बहुत सारी दुआएं दी। इस समय बहन मोनिका इन्सां और उनके पिता सत्यवीर इन्सां हाजिर रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।