सचखंडवासी हुकमचंद इन्सां को श्रद्धांजलि स्वरूप 5 परिवारों को राशन वितरित

Sirsa News
Sirsa News:नामचर्चा में जरूरतमंदों को राशन वितरित करते परिजन।

ओढां, राजू। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की मंडी कालांवाली निवासी प्रेमी जगदीश जैन (जग्गी) के पिता सचखंडवासी हुकमचंद जैन इन्सां की दूसरी बरसी पर गांव श्री जलालआणा साहिब में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजमस्तपुरा धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Sirsa News

नामचर्चा की शुरूआत विनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म को बेशकीमती बताया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए ब्लॉक प्रेर्मी सेवक मुकेश इन्सां ने कहा कि प्रेमी हुकमचंद इन्सां ने बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज से नाम शब्द लिया हुआ था। उन्हें तीनों पातशाहियों के पावन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त रहा। उन्होंने कहा कि हुकमचंद इन्सां ने गदराना व श्री जलालआणा साहिब के आश्रम में लंबे समय तक सेवा करते हुए सैकड़ों लोगों को राम नाम से जोड़ा। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए आज उनका परिवार भी उन्हीं की तरह सेवा, सुमिरन व मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहता है।

उनकी चौथी पीढ़ी डेरा सच्चा सौदा में सेवा कर रही है। नामचर्चा के दौरान हुकमचंद इन्सां के पुत्र जगदीश जैन इन्सां, लक्ष्मण इन्सां व अजय इन्सां की ओर से अपने पिता की याद में 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस दौरान साध-संगत ने नाम सुमिरन उपरांत इलाही नारा लगाकर सचखंडवासी हुकमचंद जैन इन्सां को श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। Sirsa News

न अधिकारी सुन रहे और न ठेकेदार, इससे तो पहले ही ठीक था!