राम नाम रो धन साचो, ईंह रे थे खजाने भर ल्यो….

Sirsa News
राम नाम रो धन साचो, ईंह रे थे खजाने भर ल्यो....

नामचर्चा में 2 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित | Sirsa News

ओढां, राजू। ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव छतरियां में धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा का प्रारंभ मयार्दानुसार बेनती के भजन के साथ हुआ जिसके उपरांत कविराजों ने विभिन्न सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने जोरदार नारा लगाकर साध-संगत का नामचर्चा में पहुंचने पर स्वागत किया। Sirsa News

उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में साध-संगत जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म वस्त्रों का प्रबंध करें। ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नामचर्चा में लेकर आया करें जो किसी रूप से जरूरतमंद हैं। ताकि उनकी यथासंभव मदद की जा सके। वहीं नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए ग्राम सरपंच विजय कुमार भी पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे सैकड़ों मानवता भलाई कार्यांे की प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा जो समाज के लिए कर रहा है वो बेमिसाल है।

उन्होंने नशे के खिलाफ चलाई गई डेप्थ मुहिम की भी सराहना करते हुए कहा कि इससे मुहिम से समाज में काफी जागरूकता आ रही है। नामचर्चा के समापन अवसर पर गांव ढाबां निवासी प्रेमी दीनदयाल इन्सां के परिवार की ओर से 2 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। इस दौरान साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन अनमोल वचनों को श्रवण किया। अंत में गांव के प्रेमी सेवक मान सिंह इन्सां ने समस्त साध-संगत का नारा लगाकर आभार व्यक्त किया। Sirsa News

England: बर्मिंघम को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने दिया स्वच्छता व पर्यावरण श…